- शराब के नशे में दरोगा ने की शर्मनाक हरकत, वर्दी उतरवाकर हवालात में डाला गया
- महिला दरोगा से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मगोर्रा थाने में तैनात दरोगा मोहित राणा पर शराब के नशे में एक महिला दरोगा से दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगा है। घटना थाने के सरकारी आवास में हुई, जहां आरोपी जबरन घुसा और इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने की कोशिश की। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपी से की, जिसके बाद आरोपी दारोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी वर्दी उतरवा कर उसी के थाने में लॉकअप में डाल दिया गया।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में ‘ओम नमः शिवाय’ संस्था ने करोड़ों श्रद्धालुओं को कराया भोजन, सम्मानित
जांच में दोषी पाए जाने पर उतरवाई गई वर्दी

शिकायत मिलने के बाद एसपी और सीओ स्तर पर जांच की गई, जिसमें आरोपी दारोगा मोहित राणा दोषी पाया गया। इसके बाद उसकी वर्दी उतरवाकर उसे उसी थाने की हवालात में डाल दिया गया। पुलिस विभाग ने साफ कर दिया है कि इस तरह की अनुशासनहीनता और अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एससी/एसटी एक्ट और दुष्कर्म के प्रयास में मुकदमा दर्ज
दोषी पाए जाने के बाद आरोपी मोहित राणा के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट और दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
मथुरा पुलिस का सख्त संदेश
इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने सख्त संदेश दिया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अगर अनुशासन तोड़ता है या अपराध करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में ‘ओम नमः शिवाय’ संस्था ने करोड़ों श्रद्धालुओं को कराया भोजन, सम्मानित