UPKeBol : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में मंगलवार को आसमान में ड्रोन उड़ता रहा और नीचे मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एक ग्रामीण युवक की कब्र खोदी गई। युवक की मौत 25 दिन पहले सर्पदंश से होने की बात बताई जा रही है। लेकिन मृतक की पत्नी को आशंका है कि गांव के कुछ लोगों ने जहर देकर पति की हत्या की है। इस मामले में परेशान पत्नी ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया था। पत्नी की आशंका को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मृतक ग्रामीण युवक का शव कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाने का आदेश दिया। उसी के तहत मंगलवार को ड्रोन की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ कब्र से युवक का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्यवाही पुलिस करेगी।
यह भी पढ़ें : भतीजे को जंजीर में बांध ताऊ ने पीटकर मदरसा पहुंचाया, मौलाना ने भी की धुनाई, गिरफ्तार
पति का शव मुस्लिम रीति रिवाज से दफन होने के बाद मृतका की पत्नी रिजवाना ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों पर जहर देकर पति की हत्या करने की आशंका जताई थी। पत्नी रिजवाना ने इस मामले में जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र दिया था।
घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम करने का आदेश जारी कर दिया। डीएम मोनिका रानी के आदेश पर मंगलवार को मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार जरवल पीपी गिरी, राजस्व निरीक्षक वाहिद कमाल सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में शव को कब्र से बाहर निकलवाया गया।
इस दौरान ड्रोन कैमरे से ऊपर से पूरी कार्यवाही की निगरानी की गई। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड दद्दन सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : भतीजे को जंजीर में बांध ताऊ ने पीटकर मदरसा पहुंचाया, मौलाना ने भी की धुनाई, गिरफ्तार