UPKeBol : सुल्तानपुर। अपनी अस्वस्थता के बीच जिले के चर्चित चिकित्सक घनश्याम तिवारी की हत्या बाद उनके परिजनों को सांत्वना देने सखौली गांव पहुंची स्थानीय सांसद मेनका संजय गांधी ने मृतक की पत्नी व परिवार को हर सम्भव सहयोग किए जाने का भरोसा दिया। मृतक डॉ घनश्याम तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि देने के बाद लगभग आधे घंटे तक सांसद मेनका गांधी ने चिकित्सक घनश्याम तिवारी की विधवा पत्नी निशा तिवारी से बातचीत की।
यह भी पढ़ें : सीतापुर : बिसवां के मतिकपुर गांव में बदमाशों का धावा, गृहस्वामी को मारी गोली
सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम और हमारी पूरी पार्टी की संवेदना चिकित्सक के पूरे परिवार के साथ है। मुलाकात और बातचीत के समय चिकित्सक की पत्नी निशा तिवारी द्वारा पुलिस प्रशासन पर हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगाए गए आरोपों के मामले में श्रीमती गाँधी ने कहा कि पुलिस के दबाव के बाद ही हत्या के मुख्य आरोपी ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया है।
मृतक चिकित्सक की पत्नी से मिली सांसद, हर सम्भव सहयोग का दिया भरोसा
उन्होंने कहा कि मृतक परिजनों को मुख्यमंत्री की तरफ से 10 लाख रुपए की मदद दी गई है। श्रीमती गांधी ने कहा कि उनके परिवार की सुरक्षा के लिए चार पुलिसकर्मी जिला प्रशासन ने उपलब्ध करवाए हैं। डॉक्टर की विधवा पत्नी की नौकरी की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी।
सीबीआई जांच की मांग पर श्रीमती गांधी ने कहा कि घटना का पूर्ण रूप से खुलासा हो चुका है। इसमें सीबीआई जांच की कोई आवश्यकता नहीं है। सांसद श्रीमती गांधी ने डॉक्टर की विधवा पत्नी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आरोपी किसी भी हाल में छूटने नहीं पाएंगे।
इस मौके पर पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, डाॅ सीताशरण त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, शशीकांत पाण्डे, ब्लाक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, संतोष दूबे, मोहित सिंह, शेर बहादुर सिंह, जिला पंचायत काली सहाय पाठक, विजय सिंह रघुवंशी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : सीतापुर : बिसवां के मतिकपुर गांव में बदमाशों का धावा, गृहस्वामी को मारी गोली