- डीएम मोनिका रानी ने एफएस टीम के सदस्यों के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग
- लोकेशन व दैनिक गतिविधियों से हुईं रू-ब-रू
DM Monica Rani did video conferencing with FS team members : बहराइच। लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कराने के उद्देश्य से विधानसभावार गठित फ्लाईंग स्क्वायड तथा वीडियो निगरानी टीमों की गतिविधियों एवं लोकेशन का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल पहुंच कर एफएस (फ्लाईंग स्क्वायड) तथा वीएसटी (वीडियो निगरानी टीम) के सदस्यों से वीडियो कांफ्रेसिंग कर क्षेत्र में उनकी गतिविधियों को देखा। इस दौरान डीएम ने टीम के अधिकारियों को आवयक दिशा निर्देश भी दिये।
यह भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षा की कांपियां लेकर एसडी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर पहुंचे शिक्षक पर शराब के नशे में हेड कांस्टेबल ने सरकारी कार्बाइन से बरसाई गोलियां, मौत
आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कराने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता का पालन कराने तथा व्यय अनुवीक्षण पर निगरानी रखने के उद्देश्य से जिले में विधानसभावार फ्लाईंग स्क्वायड तथा वीडियो निगरानी टीमों का गठन किया गया है। डीएम ने एफ.एस. टीम के सदस्यों को निर्देश दिया कि टीम के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बखूबी पालन करें। सभी टीमों की एक्टिविटी और मूवमेंट लगातार होनी चाहिए जिससे लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो सके। डीएम ने कहा कि भोर में व देर रात विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। सभी एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि क्षेत्र में कार्य कर रही टीमों को हर संभव सहयोग देते हुए सम्पर्क में रहें।
डीएम ने एफ.एस. टीमों को निर्देष दिया कि डे-बाई-डे की जो भी एक्टिविटी हो उसकी सूचना अनिवार्य रूप से प्रेषित की जाय। कन्ट्रोल रूम से निकल कर डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
सीडीओ मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर दिलायी मतदान शपथ
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने विधानसभा क्षेत्र महसी अन्तर्गत मतदान केन्द्र पचदेवरी के बूथ संख्या 70, 71, 72 व 73 का निरीक्षण कर मतदान केन्द्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान, कोटेदार, आशा, एएनएम, रोजगार सेवक, पंचायत सहायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने विगत लोकसभा सामान्य निर्वाचन में 40 प्रतिशत से कम मतदान के कारणों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए ग्रामवासियों को आसन्न चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलायी।