UPKeBol : लखनऊ। जिले की घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग चल रही है। डीएम और एसपी लगातार मतदान केदो की निगरानी कर रहे हैं, वही जिलाधिकारी मऊ को ट्विटर पर धमकी दी गई है। डीएम को मिली धमकी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिलाधिकारी मऊ को यह धमकी ज्योति यादव नाम के ट्विटर अकाउंट से मिली है।
यह भी पढ़ें : Ghosi by-election : दस बजे तक 10 फीसदी हुआ मतदान, 455 मतदान केंद्र पर हो रही वोटिंग

मऊ जिले में घोसी विधानसभा उपचुनाव हाईटेक हो गया है। सपा और भाजपा प्रत्याशी अपने-अपने दावे कर रहे हैं। इसी बीच चुनाव तैयारी के दौरान एक दिन पूर्व 4 सितंबर को मऊ जिले के जिलाधिकारी अरुण कुमार ने घोसी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों और स्थलों का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मतदान स्थलों की फोटो अपने सरकारी ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया।
इसी के बाद जिलाधिकारी अरुण कुमार को किसी ज्योति यादव नाम के ट्विटर हैंडल से धमकी भरा संदेश भेजा गया। जिलाधिकारी को मिली धमकी के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ट्विटर अकाउंट को खंगालना शुरू कर दिया है।
उधर लोगों का कहना है कि जब जिलाधिकारी को इस तरह सरेआम धमकी दी जा रही है तो आम आदमी की क्या विसात है। पुलिस अधिकारियों की माने तो महिला के नाम से ट्विटर अकाउंट बनाकर किसी अराजक तत्व द्वारा यह हरकत की गई है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि फिर भी पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद इस मामले में समुचित कार्यवाही होगी। एसपी ने कहा कि साइबर और आईटी सेल को पड़ताल के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई।
यह भी पढ़ें : Ghosi by-election : दस बजे तक 10 फीसदी हुआ मतदान, 455 मतदान केंद्र पर हो रही वोटिंग