UPKeBol : जौनपुर। जिले की तीन थानों की पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में शातिर अपराधी ₹25000 का इनामिया हिस्ट्रीसीटर लालचंद को पुलिस ने शनिवार देर रात शाहपुर पीली नदी के पास दुगौली कलां मोड़ से गिरफ्तार कर लिया मुठभेड़ में लालचंद के पैर में गोली भी लगी है। उपचार के लिए उसे बदलापुर सीएचसी ले जाया गया। बदमाशों द्वारा फायरिंग में बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक बाल-बाल बच गए। अपराधी के पास से तमंचा-कारतूस, मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है।
यह भी पढ़ें : अग्निवीर की मौत पर भारत में सियासत गर्म, नहीं मिला शहीद का सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो बदमाश हाईवे पर आज रात बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, इस सूचना पर पुलिस की तीन टीम बनाकर सूचना स्थल पर भेजी गयी, पुलिस बदमाशों का इंतजार कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल खुटहन की तरफ से आती हुई दिखाई दी। बाइक सवारों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश दुगौली खुर्द मोड की तरफ भागे पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने गाड़ी कच्ची सड़क पर उतार दी जहां वह गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दिया, गोली बदलापुर व सुजानगंज थाना अध्यक्ष के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी।
- जिले की तीन थानों की पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में पुलिस की गोली से हुआ घायल कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी वहीं दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल अपराधी को पुलिस ने इलाज के लिए बदलापुर सीएससी भेजा जहां इलाज चल रहा है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान लालचंद्र पुत्र कालीदीन निवासी पूरा बलई थाना बदलापुर के रूप में हुई जो कि एक शातिर लुटेरा 25000 का इनामियां D- 70 गैंग का गैंग लीडर व हिस्ट्रीशीटर भी है।
एसपी ने बताया कि लालचंद कई मुकदमे में वांछित चल रहा है। उसके ऊपर कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं फरार अभियुक्त सचिन चौहान पुत्र विजय बहादुर चौहान निवासी मरगुपुर थाना आसपुर देवसरा भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में बदलापुर प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय सिंगरामऊ थाना प्रभारी कमलेश कुमार व सुजानगंज प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुंतजर अपने टीम के साथ शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : अग्निवीर की मौत पर भारत में सियासत गर्म, नहीं मिला शहीद का सम्मान