UPKeBol : बहराइच। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पयागपुर के प्राचार्य उदय राज यादव का एक कार्यक्रम में शिक्षिकाओं के संग फिल्मी गीत नईयो-नईयो पर कमर मटकाने के शिक्षिकाओं संग गलबंहिया कर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। जांच रिपोर्ट के बाद डायट प्राचार्य उदयराज पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में D-70 गैंग का ढाई लाख का शातिर ईनामी गिरफ्तार
- बहराइच डीएम मोनिका रानी ने मामले को गंभीरता से लेकर दिए जांच के निर्देश, सप्ताह भर में प्रस्तुत करनी होगी जांच रिपोर्ट
फिल्मी गीत “नईयो-नईयो मेरा दिल तेरा दिल मंगता” गीत पर जब शिक्षिकाएं डांस कर रही थी तभी डायट प्राचार्य उदय राज भी मंच पर चढ़ गए और अपने को शिक्षिकाओं संग गलबहिया कर कमर मटकाने तथा ठुमके लगाने से रोक नहीं पाए। UPKeBol ने “बहराइच में डायट प्राचार्य उदय राज ने नइयो नइयो गीत पर शिक्षिकाओं के साथ मटकाई कमर -देखें वीडियो“ शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
अब जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पूरे प्रकरण पर दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने डायट प्राचार्य का डांस करते वायरल वीडियो के मामले में जिला विकास अधिकारी (DDO) महेंद्र पांडेय एवं उप जिलाधिकारी (SDM) पयागपुर को जांच सौंपी है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जांच टीम से सप्ताह भर में पूरी रिपोर्ट तलब की है।
माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी सख्त एक्शन लेते हुए शासन को पूरे मामले से अवगत कराएंगी इसके बाद डाइट प्राचार्य उदय राज पर गाज गिरना तय लग रहा है।
यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में D-70 गैंग का ढाई लाख का शातिर ईनामी गिरफ्तार