UPKeBol : शाहजहांपुर। जिले की पुवायां तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस चल रहा था उसी समय तहसील क्षेत्र के गांव बिलंदापुर निवासी किसान बलजीत सिंह बग्गा ने अचानक अधिकारियों के सामने जहर खा लिया। इससे तहसील में हड़कंप मच गया। आनन फानन में किसान को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए किसान को राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया है। किसान के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें : बालक वर्ग में मिहींपुरवा व बालिका वर्ग में रिसिया की टीम रही चैंपियन
मौके पर एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी, एसडीएम संजय कुमार पांडे, सीओ पंकज पंत, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय भी मौजूद थे। इस दौरान समाधान दिवस में गांव बिलंदापुर निवासी किसान बलजीत सिंह बग्गा जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे।
पूर्व की तरह फिर अधिकारियों ने किसान के प्रार्थना पत्र पर सिर्फ औपचारिकता निभाई इससे क्षुब्ध किसान ने अधिकारियों के सामने ही जेब से पुड़िया निकालकर जहर खा लिया।
किसान के जहर खाने से तहसील में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसान को पकड़ लिया। लेकिन देखते ही देखते फरियादी किसान की हालत बिगड़ने लगी। आनन फानन में उसे पहले सीएचसी पुवायां में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया है।
बलजीत सिंह के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। अगर किसान के जमीन पर कब्जे का मामला है तो जमीन को कब्जा मुक्त कराया जायेगा।
यह भी पढ़ें : बालक वर्ग में मिहींपुरवा व बालिका वर्ग में रिसिया की टीम रही चैंपियन