बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में गुरुवार को कुछ दबंगो ने उत्पात मचाते हुए विवादित जमीन लगी फसल को जोतवाकर जबरन कब्जा कर लिया। विरोध करने पर दबंगो ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए किसान पर हमला करने की कोशिश की। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। एसपी ने कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक को कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें :☞ डाक्टर ने शव को ही कर दिया लखनऊ रेफर! हंगामा
ग्राम सभा में स्थित गाटा संख्या 1391क, 1391ख, 1392, 1390 में वह सहखातेदार संक्रमणीय भूमिधर खातेदार है। लेकिन इस जमीन पर विपक्षी लईक अहमद व मुश्ताक अहमद निवासी गोडियन मोहल्ला की नजर काफी दिनों से है।
पीड़ित रूपनरायन ने एसपी से बताया कि गुरुवार को विपक्षी दबंग अपने कई साथियों के साथ आ धमके और मौके पर जबरन जमीन पर कब्ज़ा करने लगे। पीड़ित का कहना है कि खेत में लगी उसकी फसल को नष्ट करके दबंग विपक्षियों ने सरकारी ट्यूबेल की नाली को तोड़ कर रास्ता बना दिया।
पीड़ित का कहना है कि जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर गया और जमीन पर कब्जा करने से मना किया इस पर हथियार से लैस विपक्षियों ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान लेवा हमला कर दिया। पीड़ित का कहना है कि उसने किसी प्रकार मौके से भाग कर अपनी व अपने साथियों की जान बचायी।
यहां देखें जमीन पर कब्जे का वीडियो 👇
पीड़ित रूपनरायन ने एसपी से कहा कि विपक्षीगण अत्यंत ही सरकस एवं गिरोह बद्ध किस्म के व्यक्ति है, जो अब भी मौके पर हथियारों से लैस घूम रहे है जिससे कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है
विपक्षीगण भू माफिया किस्म के सरकस व्यक्ति है जो नाजायज तरीके से जमीन पर कब्ज़ा करते रहते है। पीड़ित ने जमीन पर से अवैध कब्जा हटवाने और जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने इस मामले में कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक को कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें :☞ डाक्टर ने शव को ही कर दिया लखनऊ रेफर! हंगामा