UPKeBol : गोण्डा। मनकापुर के गुनौरा गांव में पैमाइश कराने गए नायब तहसीलदार व लेखपाल के सामने ही दबंगों ने शिकायत कर्ता को पीटना शुरू कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित को तत्काल सीएचसी ले जाया गया, फिर जिला अस्पताल लाने पर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। बताते हैं कि एसडीएम के आदेश पर सरकारी जमीन खाली कराने नायब तहसीलदार व लेखपाल की राजस्व टीम गई थी, बवाल होने पर टीम को जान बचाकर भागना पड़ा।
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम लखनऊ पहुंची
इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर कोतवाली में नौ लोगों के खिलाफ नामजद व क़रीब दर्जन भर लोगो के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप मे रिपोर्ट दर्ज हुई है।
- पीड़ित की शिकायत पर हो रही थी पैमाइश, एसडीएम ने दिए थे आदेश
- पीड़ित की हालत गंभीर, रिपोर्ट दर्ज करने में हुआ खेल
वही सरकारी जमीन खाली कराने की शिकायत करने वाले किशोर कुमार मिश्र ने आरोप लगाया है कि तहसील कर्मी एक साजिश के तहत बिना पुलिस बल लिये ही दबंग की काबिज तालाब व चारागाह आदि सरकारी जमीन को खाली कराने गए थे।
इसी से दबंगो ने शिकायतकर्ता पक्ष को गाली देते हुए मौके पर मारा पीटा और बद्रीनाथ मिश्र को गंभीर चोट लगने से उन्हे सीएचसी ले जाया गया। वहाँ से डाक्टरो ने उन्हे ज़िला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
बताते हैं कि गांव के भभूती और हरि प्रसाद के बीच प्रधानी को लेकर काफी दिनो से विवाद चल रहा है। शिकायत कर्ता ने एसडीएम सहित उच्चाधिकारियों को शिकायत किया था कि गुनौरा गांव में तमाम सरकारी जमीन पर कब्जा है जिसे हटवाना जरूरी है।
पीडित किशोर कुमार का आरोप है कि किशोर कुमार की ओर से दबंगो के खिलाफ तहरीर कोतवाली में दी गयी थी लेकिन रिपोर्ट नही दर्ज की गई बल्कि खेल किया गया और लेखपाल अंकित श्रीवास्तव से तहरीर पर मामूली धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
वही कोतवाल प्रबोध कुमार ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। हमलावर दबंग फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम लखनऊ पहुंची