UPKeBol : बरेली। अपने चांद के लिये एक कारोबारी नें चांद पर ज़मीन खरीदी हैं। जबकि अंतरराष्ट्रीय कानून के हिसाब से चांद पर जमीन खरीदना कानूनी तौर पर मान्य हैं इसके बावजूद कारोबारी नें लूना सोसायटी इंटरनेशनल संस्था के माध्यम से ज़मीन खरीदी हैं। जिसके बाद अब उनको डर सता रहा हैं कि कही वो ठगी के शिकार तों नहीं हुए।
यह भी पढ़ें : देवरिया के वर्ल्ड चैंपियन बॉडी बिल्डर का पीसीएस जे में चयन, मिली 205वीं रैंक
ठगी अब चांद तक जा पहुंची हैं। एक ओर चंद्रयान -3 की सफलता से पूरा देश गौरन्वित हुआ वही ठगों नें अपनी कमाई का ज़रिया अब चांद कों ही बना डाला आंवला के एक कारोबारी इसका शिकार होते नज़र आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कारोबारी नें एक ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से एक एकड़ चांद पर जमीन खरीदी है। जिसके एवज में उन्होंने 426 डालर का भुगतान भी किया है। जिसमें इंडियन करेंसी में इसकी कीमत 35हज़ार बताई जा रही है।
ठगों नें बनाया नया कमाई का ज़रिया, चांद को भी नहीं बख्शा
मामला आंवला के अलीगंज क्षेत्र के गांव शेखपुर निवासी ओम सागर नें बताया कि उनको एक परिचित नें बताया कि जोधपुर की एक दम्पत्ति नें लूना सोसायटी इंटरनेशनल से जमीन खरीदी है। उन्होंने बताया कि दिखाई गईं कटिंग में यह भी लिखा था कि चांद पर और बॉलीवुड अभिनेता भी जमीन खरीद रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने दिये गए विज्ञापन पर पता किया तों उन्होंने कहा कि चांद पर ड्रीम लेक के पास एक एकड़ जमीन के लिए 426 डालर देने होंगे।
आपको बता दें प्रॉपर्टी डीलर व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री नें अपने बेटे के लिये चांद पर ज़मीन खरीदी हैं। जिसके बाद उनका पूरा परिवार ख़ुश हैं।
जबकि जानकारो की मानें तों चांद पर जमीन खरीदना कानूनी तौर पर मान्य नहीं है। लूना नाम की सोसाइटी चांद पर ज़मीन बेचने का दावा करती हैं। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह मान्य नहीं है।
यह भी पढ़ें : देवरिया के वर्ल्ड चैंपियन बॉडी बिल्डर का पीसीएस जे में चयन, मिली 205वीं रैंक