- बहराइच: शिक्षक के घर में घुसकर मारपीट, बैंक मैनेजर सहित पांच पर केस दर्ज, शैक्षिक महासंघ ने दिया अल्टीमेट
- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
बहराइच, उत्तर प्रदेश। शिक्षक प्रदीप कुमार मिश्र के घर में घुसकर दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले में सेंट्रल बैंक भूपगंज (पयागपुर) के मैनेजर विराज कुमार सहित पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इस घटना ने शिक्षा जगत में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बहराइच में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की मांग पर बदला स्कूल का समय
इसके बाद, बैंक मैनेजर ने थाना पयागपुर में शिक्षक और उनके परिवार के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया। इस घटना के बाद राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष शरद चंद्र शुक्ल और महामंत्री ने जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का विरोध
जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि महासंघ ने झूठी एफआईआर को खत्म करने और आरोपित बैंक कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो महासंघ बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
प्रशासन पर दबाव
महासंघ ने स्पष्ट किया है कि यह मामला केवल एक शिक्षक का नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा जगत की गरिमा का है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
संभावित आंदोलन की तैयारी
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अपने सभी सदस्यों से एकजुट रहने की अपील की है। यदि प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो जिले भर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : बहराइच में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की मांग पर बदला स्कूल का समय