- बहराइच के कतर्नियाघाट में सिचाई विभाग कार्यालय में तोड़फोड़ और दस्तावेज जलाने की घटना
- बहराइच में सरकारी संपत्ति पर हमला, 40-50 साल पुराने दस्तावेज जलकर खाक
उवेश रहमान
बहराइच। बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र में बीती रात सिचाई विभाग कार्यालय में एक बड़ी घटना घटी। अज्ञात लोगों ने कार्यालय का दरवाजा तोड़कर 40-50 साल पुराने सभी दस्तावेज जला दिए। इस घटना से विभाग को भारी नुकसान हुआ है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में शीतलहर और कुहरे के बीच बेसिक विद्यालयों में बच्चों की दुर्दशा, ठिठुरते कांपते स्कूल जाने को मजबूर है बच्चे
जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत सिचाई कॉलोनी गिरिजापुरी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रविवार रात को सिचाई विभाग के सहायक अभियंता के कार्यालय का दरवाजा तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों ने वहां मौजूद सभी पुराने दस्तावेजों में आग लगा दी।
यह कार्यालय भारतीय स्टेट बैंक के बगल में स्थित है और शारदा नगर, लखीमपुर खीरी के तृतीय सिचाई खंड से जुड़ा हुआ है। घटना का पता तब चला जब सोमवार सुबह कार्यालय से धुआं उठता देखा गया। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि कार्यालय में रखे 40-50 साल पुराने दस्तावेज जलकर खाक हो चुके हैं।
विभागीय नुकसान और तहरीर दर्ज
वरिष्ठ सहायक रंजीत ने बताया कि इस घटना में विभाग को भारी नुकसान हुआ है। जलाए गए दस्तावेज विभागीय इतिहास और कार्यों के रिकॉर्ड थे, जिनका पुनर्निर्माण करना लगभग असंभव है। घटना की सूचना पर सहायक अभियंता ने तत्काल थाना सुजौली में तहरीर दर्ज कराई है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह घटना किसी निजी दुश्मनी का परिणाम है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा।
सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुराने दस्तावेजों के जलने से विभागीय कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर असर पड़ सकता है।