- बहराइच : कतर्नियाघाट सेंचुरी के मुर्तिहा रेंज में मृत मिला तेंदुआ, हड़कंप
Bahraich Breaking News : उवेश रहमान : बहराइच। यूपी के बहराइच जिला अंतर्गत कतर्नियाघाट सेंचुरी के मुर्तिहा रेंज में एक तेंदुआ मृत मिला है। तेंदुए का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। वन अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं, मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें : प्रेमी ने प्रेमिका को घर बुलाया फिर सीने पर झोंक दिया फायर, मौत
- वन अधिकारी मौके पर रवाना, मौत के कारणों का अभी नहीं चल सका पता
ग्रामीण जंगल से सटे एक खेत के पास पहुंचे तो एक तेंदुआ मृत हालत में मिला। तेंदुआ देख कर पहले तो ग्रामीण सहम गए लेकिन जब हिम्मत करके गांव के कुछ लोग एक साथ तेंदुए की ओर बढ़े तो वह मृत मिला। तेंदुए का शव मिलने के बाद गांव के लोग काफी संख्या में एकत्रित हो गए हैं। गौरतलब हो कि वर्ष 2024 में बाघ और तेंदुओं की हो रही मौत का यह तीसरा मामला है।
घटना की सूचना तत्काल रेंज कार्यालय को दी गई है, रेंजर रत्नेश यादव, एसडीओ रमेश चौहान टीम के साथ घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। प्रभागीया वन अधिकारी (DFO) बी. शिव शंकर क्या कहना है कि तेंदुए की मौत की सूचना मिली है। टीम को मौके पर भेजा गया है वह स्वयं भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। DFO ने कहा कि तेंदुए के मौत के कारणों की जानकारी अभी नहीं हो सकी है जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
मौत के हो सकते हैं कई कारण
DFO बी. शिव शंकर का कहना है की प्रथम दृश्टया ठंड लगने से मौत की संभावना जताई जा रही है, लेकिन मौत के और भी कई कारण हो सकते हैं, एक सवाल के जवाब में कि क्या शिकारी के हमले में तो मौत नहीं हुई! इस मामले में डीएफओ का कहना है कि ठंड, बीमारी व अन्य कई कारण मौत के हो सकते हैं पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल अभी तक तेंदुए के शव पर कहीं चोट के निशान नजर नहीं आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : प्रेमी ने प्रेमिका को घर बुलाया फिर सीने पर झोंक दिया फायर, मौत