बहराइच। अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी में लोगों को ठंड से बचाने के लिए सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर को फरमान जारी किया है। बहराइच में सीएम योगी का फरमान मिलते ही डीएम मोनिका रानी रात में ही निकल पड़ी, डीएम ने रेलवे स्टेशन रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर चौराहों पर अलाव जलवाने के निर्देश दिए। डीएम ने अधीनस्थो को हिदायत दी कि कड़ाके की ठंड में कोई खुले में न सोने पाए।
यह भी पढ़ें ☞ एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से राहुल गांधी को सम्मन जारी, 6 जनवरी को तलब

आपको बताते चलें कि प्रदेश में शुरू हुई कड़ाके की ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी को निर्देश जारी कर रैन बसेरे और अलाव एक्टिव करवाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने ठंड में जिला अधिकारियों को कोई भी कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी का आदेश मिलते ही बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी शनिवार रात को मुआयना करने निकल पड़ी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिलाधिकारी मोनिका रानी व्यवस्थाओं को जायजा लेते हुए अधीनस्थों को हिदायत दे रही हैं।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने रेलवे स्टेशन पर स्थापित किये गये रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद ईओ नगर पालिका परिषद, बहराइच प्रमिता सिंह को निर्देश दिया कि रैन बसेरे पर नियमित रूप से अलाव जलवाया जाय तथा दोनों समय पर साफ-सफाई के सभी बन्दोबस्त किये जाये। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे पर उपलब्ध व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।
देखें जिलाधिकारी के निरीक्षण का वीडियो 👇
डीएम ने ईओ से कहा कि नगर के चौराहों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था करवाएं।डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम डिपो (रोडवेज़ बस स्टैण्ड) के निकट स्थित रैन बसेरे को भी एक्टिव किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि रैन बसेरों पर स्वच्छ पेयजल के भी समुचित बन्दोबस्त किए जाएं।
यह भी पढ़ें ☞ एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से राहुल गांधी को सम्मन जारी, 6 जनवरी को तलब