UPKeBol : हरदोई। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में जेल भेजे गए सपा नेता आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम को रविवार को रामपुर जिला कारागार से शिफ्ट किया गया था। सपा नेता आजम खान को सीतापुर और उनके बेटे अब्दुल्लाह को हरदोई जिला कारागार में रखा गया है। पिता-पुत्र के दो दिन सामान्य कैदियो क़ी तरह बीते। उधर हरदोई जेल में निरुद्ध अब्दुल्लाह आजम ने सिर्फ 10 लोगों से मुलाक़ात क़ी सूची जेल प्रशासन को सौंपी है। इस सूची में एक भी सपा कार्यकर्ता का नाम नहीं शामिल है। जिसके चलते अब्दुल्लाह आजम से मिलने पहुंचे हरदोई के सपा नेताओं को बैरंग लौटना पड़ा। जेल प्रशासन ने सूची में नाम न होने के चलते स्थानीय सपा नेताओं को जेल में अब्दुल्ला से मिलवाने से इनकार कर दिया।
समाजवादी पार्टी हरदोई के नेता जिला जेल में शिफ्ट हुए सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के पुत्र पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हरदोई के सपा नेताओं को जिला कारागार प्रशासन ने अब्दुल्ला आजम से मुलाकात करवाने से इंकार कर दिया है।
जेल प्रशासन के मुताबिक जिला कारागार हरदोई पहुंचने पर अब्दुल्लाह आजम ने सिर्फ 10 लोगों के नाम की सूची जेल प्रशासन को सौपी है। जेल प्रशासन के नियमानुसार उन्ही 10 लोगों से अब्दुल्लाह आजम की मुलाकात कराई जा सकती है। यह मुलाकात भी अब्दुल्ला आजम से पूछ कर ही करवाई जाएगी।
आपको बता दें कि हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट हुए अब्दुल्ला आजम को 2 दिन बीत चुके हैं, जिला कारागार में सामान्य बंदियों की तरह वह रह रहे हैं। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल सपा जिला अध्यक्ष वीरे यादव की अगुवाई में पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम से मिलने जिला कारागार पहुँचा।
जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह ने बताया कारागार प्रशासन को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सूची सौंपकर पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम से मिलवाने का आग्रह किया गया लेकिन जिला प्रशासन ने मिलवाने से इनकार कर दिया।
सपा के जिला उपाध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर जानबूझकर सपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है। सपा जिला उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि जेल के अंदर पूर्व विधायक अब्दुल्ला की तबीयत खराब है सपा कार्यकर्ता उन्हें दवा भी पहुंचाना चाहते थे। उन्होंने पूर्व विधायक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जेल प्रशासन पर सवाल उठाया।
सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जेल प्रशासन पर लगाए गए इन गंभीर आरोपों के मामले में जेलर संजय सिंह ने कहा कि जेल प्रशासन किसी को परेशान नहीं कर रहा बल्कि नियम अनुसार कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने कहा कि हरदोई जिला कारागार में पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के शिफ्ट होने पर उनसे मुलाकात करने वालों की सूची मांगी गई। इस पर अब्दुल्ला आजम ने सिर्फ 10 लोगों की सूची जेल प्रशासन को दी है।
जेलर ने कहा कि अब्दुल्लाह आजम की सूची में सिर्फ 10 लोगों के पारिवारिक नाम शामिल है उनमें सपा कार्यकर्ता या पदाधिकारी का नाम शामिल नहीं है। ऐसे में निश्चित रूप से अब्दुल्लाह आजम किसी सपा नेता से नहीं मिलना चाहते।
जेलर ने कहा कि हरदोई जिला कारागार सामान्य कारागार है। यहां पर स्पेशल बैरक या हाई सिक्योरिटी बैरक की व्यवस्था नहीं है। सामान्य बैरक में अब्दुल्ला आजम को चार कैदियों के साथ रखा गया है। बैरक के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। जिला जेलर ने कहा कि अब्दुल्लाह आजम का स्वास्थ्य ठीक है, सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता है, उन्हें सामान्य बंदियों का ही भोजन प्रदान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ पार्क में बैठी थी बहन तभी पहुँच गया भाई और उसका अफगानी दोस्त फिर खूब चले चाकू