सोनू खान, उवेश रहमान: जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत कारी कोट में वित्तीय वर्ष 2024-2025 की ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के लिए आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा के नेतृत्व नियोजन दल की अध्यक्ष ग्राम प्रधान पार्वती देवी के द्वारा किया गया।
यह भी देखें – बहराइच : कतर्नियाघाट सेंचुरी के मुर्तिहा रेंज में मृत मिला तेंदुआ, हड़कंप ☞ https://upkebol.com/bahraich-leopard-found-dead-in-murtiha-range-of-katarniaghat-century-panic/

इस आम सभा का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत के सभी प्रकार के मुद्दे जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं रोजगार तथा सामाजिक मुद्दे समुदाय की प्रतिभागिता को सुनिश्चित करते हुए उनकी जरूरतों को समझ कर कार्य योजना का निर्माण किया गया। साथ ही जानकारी में यह बताया गया 9 संकल्प में से अधिकतम दो कम से कम एक संकल्प का चयन करना आवश्यक है। बताया गया कि लो बजट 0 बजट करना के कार्यों को कार्य योजना में समायोजित करना है साथ ही साथ पंचायत के द्वारा अगेती वर्ष में किस मुख्य दिशा में कार्य किया जाएगा संकल्प का चयन किया गया जिसमें पंचायत में संकल्प लिया गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत पंचायत आम सभा की बैठक में ग्राम पंचायत के प्रधान पारवती देवी, ग्राम रोजगार सेवक सुनील कुमार, ब्लॉक टीआरआई प्रेरक अरुण कुमार, आगा खान फाउंडेशन के बच्चे लाल आदि मौजूद रहे।