- बहराइच के बरदिया गांव में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत अभियान के तहत लगा संतृप्तिकरण शिविर, विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए ग्रामीण
उवेश रहमान
बहराइच। जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र के बरदिया गांव में सरकार द्वारा चलाए गए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत अभियान के तहत मनरेगा के अंतर्गत संतृप्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। बरदिया गांव में स्थित संविलियन विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जनजातीय ग्रामीणों समेत अन्य समुदाय के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
यह भी पढ़ें : बहराइच में तेंदुए ने घर में घुसकर वृद्ध महिला पर किया हमला, पैर नोच कर किया लहूलुहान

कार्यक्रम में राशनकार्ड में नाम जोड़े जाने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ व मनरेगा जॉबकार्ड, पेंशन, पीएम किसान योजना व कृषि सम्बंधित तमाम योजनाओं का लाभ देने कर लिए शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में पशु पालन विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को गौशाला से 4 गौवंश लाने हेतु प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम सम्बोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह ने लोगों सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर जागरूक किया साथ ही उनकी समस्याएं सुनी व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से उसके निस्तारण को लेकर कार्यवाही करवाई गई। कार्यक्रम डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के द्वारा विभिन्न वन्यजीवों से बचाव के तरीके बताए गए वन्य जीवों से नुकसान के मुआवजे की प्रक्रिया बताया।

ईको विकास समितियों के माध्यम से रोजगार परक कार्यों के बारे में बताया गया तथा ग्राम फकीरपुरी की थारू महिलाओं द्वारा हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें उन्होंने विभिन्न योजनाओं को ग्राम से जोड़ने के संयुक्त प्रयास तथा मानव वन्यजीव संघर्ष कम करने में सभी विभागों की भूमिका के समन्वय पर चर्चा किया।

इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उपाध्याय, एसडीओ कृषि विभाग शिशिर वर्मा, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा, मत्स्य निरीक्षक, एनआरएलएम ब्लॉक समन्वयक रामशंकर बाजपेई, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेपी वर्मा, ए पी ओ मनरेगा अनिल तिवारी, पशु चिकित्सा अधिकारी सुजौली विपिन बिहारी, थानाध्यक्ष हरीश सिंह, ग्राम विकास अधिकारी पंकज सिंह, दीपक चौधरी, विजय वर्मा, ग्राम प्रधान श्यामलाल, पंचायत सहायक शबा खान, सविता यादव, चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव, शैलेश सिंह, इरशाद अहमद, बृजेश कुमार, अबु ओसामा उस्मानी, शुभम, फील्ड सहायक मंसूर अली आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बहराइच में तेंदुए ने घर में घुसकर वृद्ध महिला पर किया हमला, पैर नोच कर किया लहूलुहान