- घड़ियाल पुनर्वास केंद्र कुकरैल लखनऊ से लाए गए 75 घड़ियाल के बच्चों ने कतर्नियाघाट के गेरूआ नदी में शुरू की जिंदगी
- पूरे एहतियात के तहत गेरुआ नदी में छोड़े गए घड़ियाल के बच्चे
75 crocodile babies brought from Crocodile Rehabilitation Center Kukrail, Lucknow, started their life in Gerua river of Katarniaghat : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। घड़ियाल पुनर्वास केंद्र कुकरैल लखनऊ से लाए गए 75 घड़ियाल के बच्चों को सोमवार को कतर्नियाघाट के गेरूआ नदी में छोड़ दिया गया। पूरे एहतियात के तहत गेरुआ नदी में छोड़े गए घड़ियाल के बच्चों ने अपनी जिंदगी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में फिर मिला बाघ का शव, हड़कंप
आपको बताते चलें कि कतर्नियाघाट में घड़ियाल का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत आज सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित घड़ियाल पुनर्वास केंद्र कुकरैल से लाये गए 75 घड़ियाल के बच्चों को सुरक्षित कतर्नियाघाट के गेरुआ नदी के तट पर लाकर पूरी सुरक्षा और देखरेख में नदी में छोड़ दिया गया।
वनक्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट अनूप कुमार के नेतृत्व में सभी घड़ियाल के बच्चों को सुरक्षित गेरुआ नदी में छोड़ा गया। इस दौरान वन दारोगा मयंक पांडेय, आउट रीच प्रोग्राम इंचार्ज शाश्वतराज, ड्राइवर अनूप आदि मौजूद रहे। वहीं लगातार घड़ियाल का कुनबा लगातार बढ़ने से वन्य जीव प्रेमियों में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में फिर मिला बाघ का शव, हड़कंप