Ghaziabad News: गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद शहर में स्थित आदित्य मॉल में संचालित 6 स्पा सेंटरो की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा फल फूल रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक दिन पहले सभी स्पा सेंटर पर सादे वेश मेंपहुंचकर मोल भाव किया और रेकी की। इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर बाद छापेमारी की गई। सभी छः स्पा सेंटरों से 65 युवक-युवतियाँ पकड़े गए हैं। पकड़ी गई युवतियों ने बताया कि वह सभी काम की तलाश में स्पा सेंटर आई थी लेकिन उन्हें धमकी देकर ब्लैकमेल करके जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला गया है। पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले मालिकों को भी दबोच दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से पूरे गाजियाबाद में हड़कंप का माहौल रहा।
यह भी पढ़ें : दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका शव
देश की राजधानी दिल्ली से सटा गाजियाबाद शहर काफी हाईटेक है। लेकिन आधुनिकता के रंग में रंगे शहर को अश्लीलता की नजर लग गई है। गाजियाबाद शहर के इंदिरापुरम अंतर्गत वैभव खंड में स्थित आदित्य मॉल में 6 स्पा सेंटर संचालित है। इन स्पा सेंटर में बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना पुलिस को मिल रही थी।
इंदिरापुरम के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्स रैकेट स्पा सेंटर की आड़ में संचालित करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मियों को सादे वेश में स्पा सेंटर पर एक दिन पहले भेजा गया। पुलिस कर्मियों ने स्पा सेंटर पर मसाज व अन्य चीजों के लिए बातचीत की तो यह स्पष्ट हो गया कि मसाज की आड़ में स्पा सेंटर सेक्स रैकेट का संचालन कर रहे हैं।
एसीपी श्री सिंह ने बताया कि पुष्टि होने के बाद पुलिस टीमों का गठन कर शुक्रवार को दोपहर बाद एक साथ आदित्य मॉल के सभी छः स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई। पुलिस टीम को देखकर स्पा सेंटर का संचालन करने वाले मालिक व अन्य कर्मचारी भागने लगे, पुलिसकर्मियों ने सभी को दबोच लिया।
छोटे-छोटे केबिन बनाकर हो रहा था देह व्यापार का धंधा
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान सभी स्पा सेंटर में एक बात खास देखने को मिली कि देह व्यापार का धंधा छोटी-छोटी केबिन को बनाकर किया जा रहा है। बेखौफ़ तरीके से सेक्स रैकेट सभी स्पा सेंटर में संचालित होते मिले। एसीपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान सभी स्पा सेंटरों के केबिन खुलवाकर 44 युवतियों व 21 युवकों को पकड़ा गया है।
इन स्पा सेंटरों में चल रहा था देह व्यापार
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया इंदिरापुरम के आदित्य मॉल में संचालित पल्स एंड पेटल्स मसाज व स्पा सेंटर, कोकून स्पा सेंटर, पल्स एंड पेटल्स सेंटर, सतवा स्पा सेंटर, रिलीफ थैरेपी व रिनिशा स्पा सेंटर का संचालन हो रहा था।
मौके से यह सामान हुआ बरामद
गाजियाबाद के आदित्य मॉल में पुलिस टीम की छापेमारी के दौरान 6 स्पा सेंटरों से पुलिस की कार्रवाई में पुलिस को ऑनलाइन वॉलेट के बारकोड, रजिस्टर, लैपटॉप, फोन, नकदी व कुछ कोड लिखी पर्चियां मिलीं हैं। कोड वाली पर्चियां ग्राहकों के आने पर केबिन आवंटन के काम आती थी।
आती थीं नौकरी की तलाश में और फंस जाती थी देह व्यापार के दलदल में
पकड़ी गई युवतियों से पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि पकड़ी गई अधिकांश युवतियाँ दिल्ली, हापुड़, नोएडा आदि आसपास के शहरों से काम की तलाश में माल में आई थी। इसके बाद स्पा सेंटर मालिकों ने युवतियों को डरा धमका कर और ब्लैकमेल कर जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया। अगर कोई युवती विरोध करती थी तो स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर धमकी भी देते थे। युवतियों ने खुलासा किया कि उन्हें स्पा मालिकों की ओर से मसाज करने का काम बताया गया था, लेकिन मालिक और मैनेजरों ने साजिश के तहत उनकी अश्लील फोटो व वीडियो बना कर के देह व्यापार करने को मजबूर कर दिया।
पकड़े गए यह स्पा सेंटर मालिक और मैनेजर
डीसीपी शुभम पटेल ने बताया कि पुलिस कार्यवाही के दौरान भागने की कोशिश कर रहे रिनिशा स्पा सेंटर के मालिक जितेंद्र कुमार और मैनेजर विष्णु को पकड़ा गया वहीं सतवा स्पा सेंटर के मालिक दीपक गौर एवं मैनेजर पवन शर्मा, पल्स एंड पेटल्स मसाज पार्लर के मालिक ललित भाटी और मैनेजर हसीब, पल्स एंड पेटल्स स्पा सेंटर के महिला संचालिका को, रिलीफ थैरेपी की मालिक महिला संचालिका को और कोकून स्पा सेंटर मालिक ओमप्रकाश तथा मैनेजर अनुज अग्रवाल को अरेस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें : दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका शव