Horrible road accident on Gorakhpur Kushinagar Highway : UPKeBol : गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में कुशीनगर-गोरखपुर हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी रोडवेज की अनुबंधित बस में पीछे से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार बीटेक छात्र समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में 25 यात्री घायल हुए है। हादसा इतना भयावह था कि चारों तरफ चीख पुकार सुनाई पड़ रही थी। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं घायलों में 10 यात्रियों की हालत काफी अधिक नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : दीपोत्सव पर आकर्षण चुराएगा सरयू की जलधारा का अद्भुत वाटर शो
दीपावली पर्व के मौके पर विभिन्न शहरों में रह रहे लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। उसी के तहत गुरुवार देर रात को एक रोडवेज बस में सवार होकर कुछ लोग गोरखपुर से कुशीनगर पड़रौना लौट रहे थे। गोरखपुर कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर मॉल के निकट रोडवेज बस का पहिया पंचर हो गया।
बस जब पंचर हुई तब काफी रात हो चुकी थी, हल्का-हल्का कोहरा छाया हुआ था। बस के कंडक्टर ने पीछे से आ रही रोडवेज की अनुबंधित बस को रोक कर यात्रियों को उसमें शिफ्ट करने का प्रोसेस किया। खराब रोडवेज की बस से उतरकर यात्री जब अनुबंधित बस में सवार हो रहे थे उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। चीख पुकार मच गयी।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। तत्काल मौके पर पांच एंबुलेंस को बुलवाया गया। लेकिन जब तक एंबुलेंस पहुंचती तब तक बस में सवार एक बीटेक छात्र समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां घायल 10 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई।
बस में सवाल अधिकांश लोग दीपावली के अवसर पर अपने-अपने घरों को लौट रहे थे। हादसे में जी बीटेक छात्र की मौत हुई है उसकी बहन भी बस में सवार थी वह गंभीर रूप से घायल है। भाई झांसी से और बहन रायबरेली से बीटेक की पढ़ाई कर रही है। हादसे के बाद दीपावली की खुशियां कराह में बदल गई। बस में लगभग 30 लोग सवार थे, सभी घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया है।
मृतकों में चार है कुशीनगर के निवासी
डीसीएस की टक्कर से जिन 6 लोगों की मौत हुई है उनमे तीन कुशीनगर के निवासी हैं। इनमें कुशीनगर के हाटा कोतवाली अंतर्गत मदरहा निवासी नीतीश सिंह (25) पुत्र अशोक सिंह, तुर्कपट्टी रुदौलिया निवासी सुरेश चौहान (35) पुत्र जवाहिर चौहान और पडरौना मिश्री पट्टी निवासी हिमांशु यादव (24) पुत्र बनारसी यादव और शैलेश पटेल के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : दीपोत्सव पर आकर्षण चुराएगा सरयू की जलधारा का अद्भुत वाटर शो