UPKeBol : लखनऊ। हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर दहौरा ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। त्यागपत्र देने का कारण कुंवर दहौरा ने निजी बताया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि वह अब समाज सेवा के साथ आजीवन अखंड भारत मिशन के लिए कार्य करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में दलित विधवा महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसकर गैंगरेप

हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर दहौरा ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पार्टी की सदस्यता से शुक्रवार को त्यागपत्र दे दिया है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरन कमलेश तिवारी को भेजे पत्र में कुंवर दहौरा ने अपने इस्तीफे का कारण निजी बताया है।
“UPKeBol” से बातचीत में कुंवर दहौरा ने किसी और दल में शामिल होने की बात पर स्पष्ट किया कि अब हमने दलगत राजनीति से दूर रहने का फैसला किया है। कुंवर दहौरा ने बताया कि वह अब समाजसेवा और अखंड भारत मिशन के लिए आजीवन कार्य करेंगे।
आपको बता दें कि यूपी के बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील अंतर्गत त्रिभुवन आश्रम त्रिभुवन दत्तपुरा सुतौली निवासी कुंवर दहौरा यूपी के साथ ही देश की राजनीति से जुड़े रहे हैं। कुंवर दहौरा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के भी विश्वसनीय सिपहसालारों में शुमार रहे हैं।
विभिन्न राजनीतिक दलों में भी उनकी गहरी पैठ है। इसके बावजूद उन्होंने शुक्रवार को राजनीति से संन्यास ले लिया। कहा सिर्फ समाज सेवा और अखंड भारत मिशन के लिए आजीवन कार्य करूंगा। उन्होंने वर्तमान राजनीतिक हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि अब राजनीति करने का मन नहीं है।
कुंवर दहौरा ने कहा कि जनता के लिए रोम-रोम समर्पित है। अखंड भारत मिशन के तहत देश को अखंड बनाने में कुछ योगदान दे सकूं सदैव यही कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि आम जनता की मदद के लिए हमारे दरवाजे सदैव खुले हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में दलित विधवा महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसकर गैंगरेप