UPKeBol : बाराबंकी। घर के आंगन में खड़ी कच्ची दीवार के ढहने से मासूम भाई-बहनो की बुधवार को दर्दनाक मौत हो गई। एक साथ परिवार के दो बच्चो की मौत के सदमे से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर उपजिलाधिकारी सहित राजस्व विभाग के तमाम कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हाल जाना।
यह भी पढ़ें : बाईक सवार पति-पत्नी को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के बिछलखा गॉव निवासी रामकिशोर गौतम के चार बच्चे थे। जिनमे दूसरे नंबर का पुत्र अमन (6) अपनी तीन वर्षीय बहन राधा के साथ बुधवार सुबह आठ बजे, आंगन में खेल रहा था। तभी उस जगह खड़ी 10 फुट ऊँची कच्ची दीवार भरभरा कर दोनों बच्चो के ऊपर ढह गई।
शोर सुनकर परिजन दौड़े और किसी तरह पड़ोसियों की मदद से मलबे से दोनों बच्चो को निकालकर रामनगर सीएचसी पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित करके राधा को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्ची को लखनऊ रैफर किया लेकिन लखनऊ पहुंचने से पूर्व रास्ते में ही उसने अंतिम सांस ली। एक ही परिवार के दो बच्चों के मौत की जानकारी तहसील पहुंची तो उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
बाइक सवार प्लम्बर मिस्त्री की रोडवेज बस की टक्कर से मौत
लखनऊ से प्लम्बर का काम करके लौट रहे बाइक सवार की अनियंत्रित रफ्तार रोडवेज बस से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। जानकारी के अनुसार मसौली थाना क्षेत्र के निवासी ऋषि कपूर रावत (25) पुत्र स्व. रामहर्ष शाम को लखनऊ से प्लम्बरिंग का काम करके घर वापस लौट रहा था।
सहाबपुर टोल प्लाजा से पहले आजाद इंटर कॉलेज के पास वह पंहुचा था तभी सामने से आ रही अनियंत्रित रफ्तार गोण्डा डिपो की बस उसे रौंदती हुई निकल गई। इस दुर्घटना में दो बच्चो के पिता ऋषि की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों को पुरसा देने समर्थको के साथ पहुंचे एमएलसी अंगद सिंह ने सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें : बाईक सवार पति-पत्नी को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत