- बहराइच में 472 आवेदकों ने छोड़ दी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा
- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई दूसरे दिन की भी लिखित परीक्षा, पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
472 applicants left the written examination of police recruitment in Bahraich… watch video : बहराइच। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित उ.प्र. पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा रविवार को दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। दूसरे दिन पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का डीएम व एसपी ने निरीक्षण कर व्यवस्था पर नजर रखी। बहराइच में 472 आवेदकों ने पुलिस भर्ती परीक्षा छोड़ दी।
यह भी पढ़ें : अवध विश्वविद्यालय को मिला 100 करोड़ का अनुदान

जिले में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा रविवार को दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। दूसरे दिन की लिखित परीक्षा पर नजर रखने के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का डीएम व एसपी ने औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने दूसरे दिन प्रथम पाली में सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज व महाराज सिंह इण्टर कालेज तथा द्वितीय पाली में राजकीय बालिका इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज बहराइच परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर संचालित हो रही लिखित भर्ती परीक्षा का जायजा लिया।
यहां देखें डीएम -एसपी के मुआयने की वीडियो 👇
निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। गौरतलब हो कि प्रथम पाली में सम्पन्न हुई परीक्षा में 7104 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 6632 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 472 आवेदकों ने लिखित परीक्षा छोड़ दी। माना जा रहा है की बरती जा रही सख़्ती के चलते 472 आवेदक परीक्षा देने नहीं आए।
यह भी पढ़ें : अवध विश्वविद्यालय को मिला 100 करोड़ का अनुदान