- स्कूल का छज्जा गिरने से घायल हुए 40 छात्र, मचा कोहराम, डीआईओएस और जॉइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में होंगी जाँच
बाराबंकी। शुक्रवार की सुबह जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक इंटरमीडिएट स्कूल में प्रार्थना करके छत से उतर रहे छात्र जानलेवा हादसे का शिकार को गए। ये दुर्घटना होते ही स्कूल स्टॉफ मौके से फरार हो गया। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अधिकारियो ने राहत बचाव कार्य शुरू करके सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें : पत्रकार विनय चतुर्वेदी के निधन पर बहराइच में शोक सभा आयोजित, वरिष्ठ पत्रकारों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इस इंटर कॉलेज में 500 के करीब बच्चे पढ़ते थे। घायल हुए 40 बच्चो का प्राथमिक उपचार कराने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए 15 बच्चो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। हादसे की जाँच के लिए डीआईओएस और जॉइंट मजिस्ट्रेट की टीम गठित की गई है।
इतने बड़े हादसे के बाद अवध एकाडमी स्कूल के प्रबंधक अवधेश कुमार वर्मा भी मौके से फरार होने से छात्रों के अभिभावकाे ने रोष प्रकट किया। इस दौरान तमाम जनप्रतनिधि जिनमें राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, साकेन्द्र वर्मा, प्रियंका सिंह रावत, सांसद तनुज पुनिया, चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह वर्मा, सदर विधायक धर्मराज सिंह यादव और अरविन्द सिंह गोप सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता अभिभावकों को सांत्वना देने पहुंचे।