- गोरखपुर से काठमांडू जा रही भारतीय बस नदी में गिरी, 27 यात्रियों की मौत, 45 सीटर बस में सवार थे 43 यात्री… देखें Video
नेपाल। पड़ोसी देश नेपाल के तनहुँ जिले के आँबु खैरेनी गांवपालिका-2 स्थित ऐना पहिरो के पास मर्स्याङ्दी नदी में एक भारतीय टूरिस्ट बस शुक्रवार की पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में महाराष्ट्र के 43 पर्यटक सवार थे। जिसमें से 27 की दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 16 में से 12 यात्रियों को हेलीकाप्टर से काठमांडू के महाराजगंज स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें : स्कूल का छज्जा गिरने से घायल हुए 40 छात्र, मचा कोहराम, डीआईओएस और जॉइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में होंगी जाँच
जिला प्रहरी कार्यालय रुपन्देही के प्रवक्ता व डीएसपी मनोहर भट्ट ने बताया कि गोरखपुर के धर्मशाला स्थित केशरवानी ट्रैवल्स की यूपी53एफटी7623 नंबर की बस बीते 20 अगस्त को बेलहिया बॉर्डर से 8 दिन का रुट परमिट लेकर नेपाल में प्रवेश की थी। 21 अगस्त को भैरहवा तथा पोखरा पहुंचकर 2 दिन घूमने फिरने के बाद शुक्रवार की सुबह काठमांडू भ्रमण के लिए जाते समय तनहुँ जिले के आँबु खैरेनी गांवपालिका-2 स्थित ऐना पहिरो के पास मर्स्याङ्दी नदी में गिर गई।
जिला प्रहरी कार्यालय, तनहुँ के डीएसपी दीपक कुमार राय ने बताया कि बस में 2 स्टाफ (चालक, सहचालक) व 41 भारतीय पर्यटक सवार थे। बस चालक मुर्तुजा उर्फ़ मुस्तफ़ा गोरखपुर जिले के पिपराइच स्थित भगवानपुर (तुरवा) तथा सह चालक रामजीत उर्फ मुन्ना की मौत हो गई। मौके पर पहुंची नेपाली सेना ने बस में सवार महाराष्ट्र के 41 यात्रियों में से 27 के शवों को बरामद कर लिया है। नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से गंभीर रूप से घायल 16 में से 12 को काठमांडू के महाराजगंज स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 27 मृतकों के शवों का पोखरा स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
गोरखपुर से बुक की गई थी बस
चारू नामक व्यक्ति ने गोरखपुर शहर में बाबिना होटल के बगल में स्थित केशरवानी ट्रेवल्स से बस को बुक किया था। बस गोरखपुर की धर्मशाला बाजार निवासी शालिनी केशरवानी पत्नी सौरभ केशरवानी के नाम पर रजिस्टर है, जिसका संचालन विष्णु केशरवानी के द्वारा किया जाता था। महाराष्ट्र के सभी यात्री इलाहाबाद से बस में सवार हुए थे।
यहां देखें नदी में गिरी बस और डूबते यात्रियों को रेस्क्यू का Video👇
सभी यात्री पहले चित्रकूट गए फिर वहां से अयोध्या गए। वहां से गोरखपुर से सोनौली होते हुए नेपाल के लुंबिनी गए। वहां से भैरहवा, पोखरा होते हुए काठमांडू जा रहे थे। कुल तीन बस बुक कराई गई थी। पर्यटकों के दल में कुल 110 लोग थे। जिस बस की दुर्घटना हुई है वह 45 सीट की है। जिसमें 41 पर्यटक सहित 43 लोग सवार थे।