UPKeBol : बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर व्यासी नई बस्ती में पुरानी जमीनी रंजिश में विपक्षियों ने सिर में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक परिवार का इकलौता पुत्र था। हत्याकांड से इलाके में हड़कम्प मच गया है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की सपा नेता आजम खान से नहीं हो सकी मुलाकात
आपको बताते चलें कि जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर व्यासी नई बस्ती निवासी 25 वर्षीय यथार्थ विक्रम सिंह उर्फ़ गोलू सिंह पुत्र स्व. कामख्या नारायण सिंह और नागेश्वर सिंह के परिवार के बीच करीब छह माह से जमीन का विवाद चल रहा था। मामला थाने से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक पहुंचा, लेकिन इसका समाधान नहीं निकल सका।
बीती शाम करीब आठ बजे विपक्षी ने गोलू के सिर में गोली मार दिया। गम्भीरावस्था में गोलू को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उसे वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन वाराणसी जाते वक्त रास्ते में ही गोलू की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक एसआनंद कुमार ने बताया कि पुराने जमीनी मामले को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इसमें एक पक्ष ने विक्रम सिंह पर फायर कर दिया, गोली विक्रम उर्फ़ गोलू के सिर में लगी थी। वाराणसी जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। एसपी ने बताया कि टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
रामलीला देख लौटे परिजन तो फांसी के फंदे से लटका मिला युवक
लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के अर्जुनपुरवा मोहल्ले में मनोज कश्यप (38) पुत्र कैलाश नाथ नाम के युवक का शव उसके घर में फंदे से लटका पाया गया, फंदे से लटका शव देखने के बाद परिवार वालों में मातम पसर गया।
मृतक के चचेरे भाई पवन कश्यप ने बताया कि उनके भाई घर में अकेले थे। परिवार के सभी सदस्य मथुरा भवन में रामलीला का कार्यक्रम देखने गए थे। कार्यक्रम देखकर जब परिवार वाले घर पहुंचे तो देखा कि मनोज कश्यप फंदे से लटका हुआ है।
आनन फानन में परिवार वाले मनोज कश्यप को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। मृतक मनोज कश्यप हमदर्द दवा खाने के पास चाट का ठेला लगाता था। आत्महत्या का कारण क्या है इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की सपा नेता आजम खान से नहीं हो सकी मुलाकात