- कतर्नियाघाट जंगल से सटे इलाकों में फिर जंगली हाथियों की दस्तक, भवानीपुर गांव के निकट चिंघाड़ते हुए किया उत्पात
- क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग के साथ गजमित्रों की टीम हुई अलर्ट
उवेश रहमान
बहराइच। बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल में रॉयल बर्दिया नेशनल पार्क नेपाल से जंगली हाथियों के एक बड़े झुंड ने खाता कॉरिडोर के रास्ते शनिवार की रात को दस्तक दे दी है। पूरी रात हाथियों ने कतर्नियाघाट रेंज कार्यलय और नावघाट के बीच सड़क पर चिंघाड़ते हुए जमकर उत्पात मचाया। कतर्नियाघाट जंगल से सटे इलाकों में फिर जंगली हाथियों की दस्तक से क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों में दहशत है वही वन विभाग के साथ गजमित्रों की टीम अलर्ट मोड में है। गांव में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सजग किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : गोवर्धन पर्व पर बहराइच के गौशालाओं में गायों की पूजा आरती कर खिलाया गुड़ और हराचारा
कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में हाथियों के संरक्षण पर कार्य कर रही संस्था न्यूज़ के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि कतर्नियाघाट का जंगल हाथियों के लिए उनका पसन्दीदा जंगल है, हाथी जंगली हैं उनका कोई देश नही है वो जितना नेपाल के हैं उतना ही भारत के भी हैं ऐसे में उनका आवागमन नेपाल और कतर्नियाघाट के जगंल में बराबर लगा रहता है।
आपको बताते चलें कि शनिवार की रात को खाता कॉरिडोर के रास्ते नेपाल के रॉयल वर्दियां नेशनल पार्क से हाथियों का एक बड़ा झुण्ड कतर्नियाघाट जंगल में दाखिल हो गया है। हाथियों के दस्तक की सूचना मिलने के बाद जंगल से सटे गांव के लोग दहशत में है, सबसे अधिक चिंता किसानों को अपने फसलों की सता रही है।
हाथी विशेषज्ञ अभिषेक ने बताया कि जंगली हाथियों की दस्तक के बाद हाथी प्रभावित सभी गांव के गजमित्रों को अलर्ट कर दिया गया है। ग्रामीणों को हाथी से बचाव को लेकर सतर्क किया जा रहा है। रात में विशेष निगरानी बरती जा रही है।
यह भी पढ़ें : गोवर्धन पर्व पर बहराइच के गौशालाओं में गायों की पूजा आरती कर खिलाया गुड़ और हराचारा