- जँगली हाथी ने भवानीपुर गांव में किसान की फसल को फिर किया नष्ट, एलर्ट पर वन विभाग
Wild elephant again destroys farmer’s crop in Bhawanipur village, forest department on alert : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में कतर्निया घाट जंगल में स्थित भवानीपुर गांव के आसपास जंगली हाथी का मूवमेंट थम नहीं रहा है। जंगली हाथी लगातार दस्तक दे रहा है, जिसके चलते हाथी किसानो की फसल तो बर्बाद कर ही रहा है ग्रामीण भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मंगलवार रात हाथी ने गांव की निकट गेहूं के खेत में धावा बोलकर फसल को तहस नहस कर दिया। वन विभाग ने हाथी की निगरानी के लिए टीम गठित कर गांव के लोगों को अलर्ट किया है। वहीं हाथी विशेषज्ञ ने भी गांव के लोगों को सजग किया है कि कच्ची शराब की महक से हाथी आकर्षित होते है। ऐसे में ऐसा कदम ना उठाएं जिससे कच्ची शराब की महक हाथियों तक पहुंच सके।
यह भी पढ़ें : घूंघट में अस्पताल पहुंची IAS अफ़सर ने बदहाली देख लगायी जिम्मेदारों की क्लास
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत भवानीपुर गांव में एक हाथी का लगातार मूवमेन्ट देखने को मिल रहा है। बीती रात हाथी ने किसान किशोरी पुत्र बिंद्रा के खेत मे घुस कर लगभग दो बीघा गेंहू की फसल नष्ट कर दी। ग्रामीणो और गजमित्रों की टीम ने हाँका लगाते हुए हाथी को भगाया। सूचना मिलने पर वन विभाग भी एलर्ट हो गया है।वनक्षेत्राधिकारी अनूप कुमार ने टीम गठित कर वन रक्षक अकील अहमद,वन रक्षक अब्दुल सलाम व वाचरो की टीम को हाथी के हर मूवमेन्ट पर नजर रखने को कहा है। रेन्जर ने बताया कि रात्रि गश्त बढ़ा दी गयी है।
जानिए क्या कहते है हाथी विशेषज्ञ
हाथी विशेषज्ञ अभिषेक ने ग्रामीणो से अपील करते हुए कहा कि जँगली हाथी कच्ची शराब की महक से बहुत आकर्षित होते है। गर्मी का सीजन शुरू हो गया है गर्म हवा चलती है जिसकी वजह से कच्ची शराब की खुशबू दूर दूर तक फैल जाती है और झुंड इसको पीने के लिए आएंगे। अगर एक बार भी हाथी ने शराब चख लिया तो इसको चखने के लिए वो बार बार आएंगे ही आएंगे। जंगलो में कच्ची शराब व महुवा की शराब कतई न बनाएं इससे हाथी आकर्षित होते है। शराब बनाने के दौरान इससे जंगल मे आग लग जाती है।
यह भी पढ़ें : घूंघट में अस्पताल पहुंची IAS अफ़सर ने बदहाली देख लगायी जिम्मेदारों की क्लास