- रिसिया में जंगली जानवर ने किया नीलगाय का शिकार, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ले रहा ड्रोन कैमरे की मदद
- पदचिन्हो से नही हो पा रही है किस जानवर ने किया हमला
अमित शर्मा
रिसिया : बहराइच। जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में स्थित बड़गांवा मे बीती रात जंगली जानवर ने गांव के निकट एक नीलगाय का शिकार कर लिया है। नीलगाय के चीखने और छटपटाने पर ग्रामीण लाठी व डंडे के साथ जब खेत की तरफ गये तो देखा की जंगली जानवर नीलगाय को अपना निवाला बना चुका था। इस दौरान जब गांव के लोगो ने हांका लगाया जंगली जानवर वहां से भाग गया। गांव मे जंगली जानवर की आमद होने से ग्रामीणो मे भय व्याप्त हो गया है। मौके पर वन विभाग टीम ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के अयोध्यापुरवा में महिला को नोच कर घायल करने वाला तेंदुआ देर रात पिंजरे में हुआ कैद

आपको बताते चलें कि थाना रिसिया के ग्राम पंचायत बरगदिहा के मजरा बड़गांवा मे बीती रात जंगली जानवर ने गांव के निकट ही खेत मे चर रही थी तभी तेंदुआ निकल कर आया नीलगाय को दबोच लिया। नीलगाय का शोर सुनकर लोग जब टार्च व डंडे लेकर खेत की तरफ पहुंचे तो देखा की जंगली जानवर नीलगाय का शिकार कर चुका था। इस दौरान जब ग्रामीणों ने हांका लगाते हुए शोर मचाया तो जंगली जानवर नीलगाय को छोड़ कर भाग गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। डिप्टी रेंजर आरबी शुक्ला ने बताया कि पदचिन्हो से जंगली जानवर की पुष्टि नही हो पा रही है टीम लगातार उसका लोकेशन लेने का प्रयास कर रही है इसके लिये ड्रोन का भी सहारा लिया जा रहा है।
वहीं गांव के ही राम केवल वर्मा, राजकुमार वर्मा, रामजीत चौहान, भानु प्रताप चौहान आदि ने बताया की रात लगभग नौ बजे जब नीलगाय के चीखने की आवाज सुनी तो हम सभी खेत की गये तो देखा की जंगली जानवर नीलगाय का शिकार कर चुका था।
ग्रामीणों ने बताया की पिछले कई दिनो से जंगली जानवर की आमद आस पास के गांव मे बनी हुई थी और कुछ दिन पूर्व ही पास के ही गाव के घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे भी कैद हुआ था। वन विभाग की ओर से अमन जीत सिंह, राम सागर, दुखीराम आदि ड्रोन की मदद से तेंदुए की तलाश कर रहे है।