- मिहींपुरवा में मतदाता जागरूकता स्वीप मशाल मैराथन दौड़ “रन फ़ॉर वोट की रही धूम
- निर्वाचन प्रेक्षक” व “मुख्य विकास अधिकारी बहराइच” ने हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
Voter awareness sweep torch marathon race “Run for Vote” was held in Mihinpurwa : उवेश रहमान : मिहींपुरवा। जलिमनगर पुल से मटिहा मोड़ तक मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप “रन फ़ॉर वोट” (मशाल मैराथन दौड़) का शुभारम्भ “निर्वाचन प्रेक्षक” व “मुख्य विकास अधिकारी बहराइच” ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
यह भी पढ़ें : 48.8 करोड की संपत्ति को मालिक हैं करन भूषण सिंह
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ-मिहींपुरवा अध्यक्ष सगीर अंसारी के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारियों ने “निर्वाचन प्रेक्षक” तथा “मुख्य विकास अधिकारी” को जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए जारी किए गए “आमंत्रण-पत्र” के प्रारूप का “फ़ोटो फ्रेमिंग मोमेंटो” देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उपस्थित समस्त शिक्षकों,एवं उन सभी सम्मानित शिक्षक/शिक्षिकाओं जिनकी ड्यूटी प्रत्येक किमी.पर बनाये गए पॉइंट पर लगी थी तैनात होकर अपना योगदान दिया।
यह भी पढ़ें : 48.8 करोड की संपत्ति को मालिक हैं करन भूषण सिंह