- बहराइच के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में फिर मिला बाघ का शव, हड़कंप
Tiger’s dead body found again in Katarniaghat Sanctuary of Bahraich, panic : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। बहराइच के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में बाघ और तेंदुओं को नजर लग गई है, लगातार मौतें हो रही हैं। सोमवार को कतर्नियाघाट सेंक्चुरी के सुजौली रेंज में कठौतिया गांव के निकट जंगल के किनारे बाघ का शव मिला है। शव काफी पुराना बताया जा रहा है, ग्रामीणों की सूचना पर वन अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है, लाश को रेंज कार्यालय लाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा उसके बाद ही बाघ के मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें : गेरुआ नदी पार कर भरथापुर जा रहे साइकिल सवार ग्रामीण को जँगली हाथियों के झुंड ने दौड़ाया, किसी तरह भागकर बचाई जान
आपको बताते चलें कि कतर्निया घाट सेंक्चुरी में बाघ और तेन्दुए प्रवास करते हैं लेकिन इन बाघ और तेंदुओं को नजर लग गई है लगातार मौतें हो रही हैं। इस साल के शुरुआती दौर में ही तेंदुए और उनके शावकों की मौत की खबरें सामने आई। अब कतर्नियाघाट सेंक्चुरी के सुजौली रेंज से बाघ के मौत की खबर मिली है।
सुजौली रेंज में स्थित कठौतिया गांव जंगल से सटा हुआ है, गांव के ग्रामीण सोमवार सुबह अपने खेतों की देखभाल करने के लिए निकले थे। ग्रामीण जब जंगल के किनारे खेत में पहुंचे तो ग्रामीणों को अजीब सी बदबू का एहसास हुआ। इस पर ग्रामीण समूह में बदबू की ओर बढ़े तो जंगल के निकट झाड़ियों में बाघ का शव दिखाई पड़ा, इससे ग्रामीण सहम गए।
गांव के लोगों ने तत्काल मामले की सूचना रेंज कार्यालय सुजौली पर दी। सूचना पाकर रेंजर टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं, प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिव शंकर भी मौके पर पहुंच गए हैं।
वन अधिकारियों का कहना है कि बाघ का शव कई दिनों का लग रहा है, शव को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय ले जाया जा रहा है, डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी इसके बाद ही बाघ की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।