- जिनके अपने होश ठिकाने में नहीं वो मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे : मोदी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी की धरती से इंडीया गठबंधन को सीधे सीधे निशाने पर लिया। बनास काशी संकुल के उद्घाटन समारोह और पूर्वांचल के लिए 13 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के उपरांत पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट के कैलाश नगर गांव दो महिलाएं लापता, हाथियों के हमले की आशंका
।जिनके अपने होश ठिकाने नहीं है वो मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। अब ये लोग यूपी के नौजवानों पर फ्रस्टेशन निकाल रहे हैं। दशकों के भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण ने यूपी को पिछड़ा रखा। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि काशी यूपी और काशी का नौजवान अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है। विकसित यूपी बनाने में जुटा है। कांग्रेस और इंडीया गठबंधन द्वारा किया गया अपमान यूपी के युवा कभी नहीं भूलेंगे।
कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से नफरत है यह नहीं पता था : मोदी
बनारस हमके 10 साल में बनारसी बना देलस
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा काशी की धरती पर आज एक बार फिर आवे क मौका मिलल हव। जबतक बनारस नाही आइत तबतक हमार मन नाहीं मानेला। 10 साल पहिले आप लोग हमके बनारस क सांसद बनइला। अब 10 साल में बनारस हमके बनारसी बना देलस। प्रधानमंत्री ने बताया कि आज 13 हजार करोड़ से ज्यादा की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ हैं। इसमें उद्योग, स्पोर्ट, कौशल विकास, स्वास्थ्य, स्वच्छता, अध्यात्म, पर्यटन, रेल, रोड, एयरपोर्ट, पशुपालन,एलपीजी गैस जैसे अनेक क्षेत्रों से जुड़े कार्य हैं। इससे रोजगार के कई नये अवसर बनेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी और पूर्वांचल में कुछ भी अच्छा होता है तो मुझे आनंद होना बहुत स्वाभाविक है। फुलवरिया फ्लाईओवर वाराणसी के लिए वरदान साबित हुआ है। बनास डेयरी प्लांट से पशुपालक बहनों की स्थिति सुधर रही है।
भारत के सामर्थ्य का सबसे प्रचंड कार्यकाल होगा मोदी का तीसरा कार्यकाल
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को अंगवस्त्र और कामधेनु की मूर्ति भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। वहीं बनास डेयरी के चेयरमैन शंकरभाई चौधरी ने प्रधानमंत्री को पगड़ी, शॉल एवं कामधेनु की मूर्ति प्रदानकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जीआई उत्पादों के पांच कारीगरों को अधिकृत उपयोगकर्ता का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया।
किसानों व पशुपालकों के आधुनिक तीर्थ जैसी है बनास डेयरीः सीएम
प्रधानमंत्री ने काशी को नए कलेवर के रूप में वैश्विक मानचित्र पर प्रस्तुत किया है। दस वर्ष के अंदर हजारों करोड़ की विकास परियोजनाएं काशी को मिली हैं, प्रधानमंत्री में 13 हजार करोड़ से अधिक की नई योजनाओं की सौगात काशी को दी है। जो कभी नहीं हुआ वह मोदी ने कर दिखाया। यह बाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनास काशी संकुल, यूपीसीडा एग्रो पार्क, करखियांव में शुक्रवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13,100 करोड़ से अधिक की 35 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम का स्वागत अंगवस्त्र व कामधेनु की मूर्ति देकर किया। सीएम योगी ने सम्बोधित करते हुए कहा पीढ़ियां बीत गईं, युग समाप्त हो गए लेकिन इंतजार का क्रम तब टूटा जब मोदी की दूरदर्शिता, मार्गदर्शन व नेतृत्व भारत प्राप्त कर रहा है।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट के कैलाश नगर गांव दो महिलाएं लापता, हाथियों के हमले की आशंका