- बहराइच के गेरूआ नदी छठ घाट पर व्यवस्था कराने से किनारा कस रहे जिम्मेदार, लाइटिंग की व्यवस्था खुद करने की कह रहे बात… सुनें वायरल ऑडियो
- काफी कशमकश के बाद ग्राम प्रधान ने तीन हजार एवं सचिव ने एक हजार चन्दा देने की बात कहकर कसा किनारा
- चार ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोग इस घाट पर करते हैं पूजा
उवेश रहमान
बहराइच। दीपावली का पर्व बीत चुका है अब छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है, लेकिन बहराइच के मिंहीपुरवा क्षेत्र में गेरूआ नदी छठ घाट पर पूजा की व्यवस्था कराने से जिम्मेदार किनारा कस रहे हैं। जबकि इस घाट पर चार ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोग छठ की पूजा परंपरागत तरीके से करते हैं। छठ घाट पर पूजा में लाइटिंग की व्यवस्था से पहले ग्राम प्रधान ने किनारा कसा वहीं पंचायत सचिव एक हजार रूपये चंदा देने की बात कहकर खिसकते नजर आए, पूजा कमेटी के अध्यक्ष से लाइटिंग की व्यवस्था खुद करने की बात कही। इस बातचीत का ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। काफी कशमकश के बाद अब ग्राम प्रधान ने तीन हजार एवं सचिव ने एक हजार चन्दा देने की बात कही है। लोगों ने इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया तो सीडीओ ने कहा बीडीओ से बात करेंगे, व्यवस्था में कमी नहीं रहेगी। लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही होगी।
यह भी पढ़ें : कनाडा निवासी गर्लफ्रेंड को महंगा गिफ्ट देने खातिर बाराबंकी के प्रेमी ने बैंक का ताला तोड़ा, गिरफ्तार
आपको बताते चलें कि जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत आम्बा के गेरुआ नदी छठ घाट पर समूचे न्याय पंचायत के चार ग्राम पंचायत के आधा दर्जन गांव आम्बा, बर्दिया, बिछिया, फकीरपुरी, विशुनापुर, रमपुरवा आदि गांव के लोग पूजा अर्चना करते हैं।
इस छठ घाट पर पिछले कई वर्षों से बिछिया बाजार के लोग लाइट, टेंट और साफ सफाई के व्यवस्था करते चले आ हैं इस बार शासन के मंशानुसार लोगों ने ग्राम प्रधान इकरार अंसारी और ग्राम विकास अधिकारी पंकज सिंह से छठ घाट पर टेंट, लाइट और साफ सफाई की व्यवस्था की बात कही जिसपर दोनों ने किनारा कस लिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा बीडीओ से करेंगे बात, व्यवस्था में नहीं रहेगी कमी
बिछिया पूजा समिति के पदाधिकारी ओमकार कौशल ने बताया कि प्रधान ने काफी कशमकश के बाद तीन हजार रुपए देने की बात कही है, वहीं ग्राम विकास अधिकारी ने कहा कि एक हजार चंदा हमसे भी ले लेना बड़े-बड़े व्यापारी उसमें शामिल है, बातचीत के दौरान पंचायत सचिव बोले इससे पहले जैसे कराते आए हो वैसे कराओ, बिछिया बाजार में तो बड़े बड़े व्यापारी हैं उनसे सहयोग क्यों नही लेते मैं साफ सफाई करवा दूंगा और एक हजार रुपए का सहयोग भी कर दूंगा। पंचायत सचिव से बात इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां सुनें पूजा समिति अध्यक्ष और पंचायत सचिव के बीच बातचीत का ऑडियो
वहीं घाट पर शासन व प्रशासन की ओर से पूजा की समुचित व्यवस्था न करवाने से लोगों में नाराजगी है, लोगों का कहना है कि इस न्याय पंचायत में मात्र एक छठ घाट है जिसपर सैकड़ों श्रद्धालु पूजा करते हैं लेकिन प्रशासन यहां व्यवस्था नही करा पा रहा है। लोगों का कहना है कि छठ घाट जंगल से सटा हुआ ऐसे में लाइट की व्यवस्था न होने यहां श्रद्धालुओं के लिए खतरे से खाली नही है। वहीं छठ घाट पर एक सफाई कर्मी द्वारा मजदूरों से साफ सफाई कराई जा रही है।