UPKeBol : बरेली। प्रेमी की प्रेमिका से दिल्लगी ज़्यादा नहीं चल पाई जिसके चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया। गांव के लोग भी एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस नें घटनास्थल को देखने के बाद पड़ताल शुरू कर दी है। युवक की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है।
यह भी पढ़ें : परंपरागत रूप से मनाया गया नाग पंचमी गुड़िया पर्व, शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार
आपको बताते चलें कि मामला थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर दुर्गा मंदिर क्षेत्र का है। गांव निवासी नत्थू लाल के बेटे बिट्टू ने बताया कि उसके छोटे भाई रविंद्र का पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते युवक काफी दिनों से परेशान रहने लगा था। परिवार के लोगों ने कई बार पूछा भी लेकिन उसने स्पष्ट उत्तर नहीं दिया।
बिट्टू ने बताया कि उसके छोटे भाई ने रात को खाना नहीं खाया और यह कहकर चला गया कि सोने जा रहा है। उसके बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह जब परिजन युवक को जगाने उसके कमरे में पहुंचे तो युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
भाई के लाश को फांसी पर लटकता देख लोग सन्न रह गए, परिवार में भाई के मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ के बाद अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने फोरेंसिक रिपोर्ट एकत्रित करने के बाद लाश का पोस्टमार्टम कराया है।
युवक द्वारा फांसी लगाने का कारण क्या है इस बात की सही जानकारी परिवार के लोग नहीं दे सके। हालांकि कुछ लोग दबे मन से बता रहे हैं की प्रेमिका से पारिवारिक मामलों को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद से वह क्षुब्ध रह रहा था। वह पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच तेज की जाएगी तभी मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें : परंपरागत रूप से मनाया गया नाग पंचमी गुड़िया पर्व, शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार