UPKeBol : बरेली। बीकॉम की एक छात्रा दोस्ती कर एक युवक ने उसे नशीला जूस पिलाया फिर आर्य समाज के कार्यालय ले जाकर विवाह प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करवा लिया। युवक अब छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा है। इस मामले में छात्रा के पारिवारीजनो ने आरोपी युवक और आर्य समाज प्रबंधन के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने फर्जी वाड़े की छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : सब जूनियर बालिका वर्ग में तेजस्वी और बालक वर्ग में कृष्णा रहे अव्वल
मामला थाना बारादरी क्षेत्र का है। क्षेत्र की निवासी छात्रा ने बताया कि वह बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि बिथरी के तय्यतपुर बालीपुर के निवासी प्रदीप कुमार ने उससे दोस्ती की। दोस्ती के बहाने प्रदीप ने 16 मई को छात्रा को जूस पिलाया। इस बीच जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा को पिलाया गया। इसके बाद छात्रा बदहवास हो गयी। आरोप है कि अर्ध बेहोशी की हालत में आरोपी युवक छात्रा को लेकर आर्य समाज दामोदर पुरम सुभाषनगर कार्यालय ले गया।
अब छात्रा को अपनी पत्नी बताकर कर रहा ब्लैकमेल, परिवारजनों ने पुलिस से की शिकायत, रिपोर्ट दर्ज
वहां नशे की हालत में आरोपी ने विवाह प्रमाण पत्र पर छात्रा से हस्ताक्षर करा लिए। इस दौरान आरोपी के दोस्त रोहित कुमार और अजय गंगवार भी मौजूद थे। छात्र के साथ विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के बाद आरोपी युवक ने सब रजिस्ट्रार ऑफिस सदर प्रथम के कार्यालय में 28 मई को जाकर विवाह का रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया।
आरोप है कि इसके बाद छात्रा के परिवार वालों ने छात्रा का रिश्ता करने की कोशिश की। तो एक अगस्त को आरोपी मोहल्ले में पहुंच गया। छात्रा को अपनी पत्नी बताकर बदनाम करने लगा। जिसका विरोध करने पर आरोपी फोन के माध्यम से शादी के प्रमाण पत्र भेजकर छात्रा को अपनी पत्नी बता रहा है।
वहीं छात्रा के विरोध करने पर आरोपी युवती को धमकी दे रहा है, साथ ही नशे की हालत में ली गई फोटो वायरल करने की भी धमकी दी गई। जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने आरोपी युवक, उसके दोस्त और आर्य समाज के प्रबंधक के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कर कराई है।
यह भी पढ़ें : सब जूनियर बालिका वर्ग में तेजस्वी और बालक वर्ग में कृष्णा रहे अव्वल