- नेपाल के काठमांडू में विशाल रैली के साथ विश्व सामाजिक मंच सम्मेलन का हुआ भव्य आगाज
The World Social Forum Conference started grandly with a huge rally in Kathmandu, Nepal : उवेश रहमान : नेपाल : काठमांडू। नेपाल के काठमांडू में विशाल रैली के साथ गुरुवार को विश्व सामाजिक मंच सम्मेलन का भव्य आगाज हुआ। रैली की भारी भीड़ देख प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए, काठमांडू की सड़कों पर रैली के दौरान तीन घंटे तक भारी जाम लगा रहा। विश्व सामाजिक मंच सम्मेलन में 157 देश के एक हजार से अधिक संगठनों के प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं, 19 फरवरी को सम्मेलन का समापन होगा।
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का करोड़पति कांस्टेबल : सिपाही ने 12 साल में कमाए 05 करोड़ रूपये, बर्खास्त
आपको बताते चलें कि नेपाल के काठमांडू में आयोजित 5 दिवसीय विश्व समाजिक मंच का अभूतपूर्व रैली के साथ गुरुवार को भव्य शुभारंभ हुआ। अलग-अलग मुद्दों को लेकर विश्व के सामाजिक संगठनों के लोग आज विश्व सामाजिक मंच में एकजुट हुए। नेपाल का दिल कहे जाने वाले काठमांडू के भृकुटी मंडप से आज सुबह एकत्रित समाजिक संगठनों द्वारा बड़ी जागरूकता रैली निकाली गई।
यह जागरूकता रैली सुन्धरा होते हुए रत्ना पार्क रानी पोखरी होकर वापस भृकुटि मंडपम सम्मेलन स्थल पर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। इस रैली में विश्व के 157 देशों से एक हजार से अधिक गैरसरकारी संगठन के 80 हजार से अधिक लोग शामिल रहे। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए, वहीं सड़कों पर निकली रैली के दौरान तीन घंटे तक काठमांडू की सड़कों पर भारी जाम लगा रहा, इस बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नेपाल सशस्त्र बल व पुलिस के जवान सतर्क रहे।
रैली की सफलता पर अखिल भारतीय वन जन श्रमजीवी यूनियन की अध्यक्ष सुकालो गौंड ने सभी आगुन्तको का धन्यवाद किया। मंच पर कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अलग-अलग देशों से आए प्रतिनिधियों ने अपने देश की संस्कृति के अनुसार गायन व नृत्य प्रस्तुत किया।
सामाजिक मंच में फ्रांस, फिलिस्तीन, अफ्रीका, ट्यूनीशिया, बांग्लादेश, भारत सहित विश्व के 157 देश के प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी मनमोहक रहे। सम्मेलन में अलग-अलग देश की सभ्यता संस्कृति कार्यक्रमों के प्रस्तुतीकरण में दिखी।
भारत के जंग हिंदुस्तानी ने जल-जंगल-जमीन पर जनता के हक के नारों को किया बुलंद
बताते चले कि आज से शुरू हुआ विश्व सामाजिक मंच सम्मेलन 19 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान जल जंगल जमीन तथा पर्यावरण के मुद्दे पर काम करने वाले लोगों का अलग-अलग शिविरों में व्याख्यान कार्यक्रम चलेगा।
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का करोड़पति कांस्टेबल : सिपाही ने 12 साल में कमाए 05 करोड़ रूपये, बर्खास्त