- नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निकट शौर्य एयर लाइन का प्लेन क्रैश, 19 लोग थे सवार
- त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरते ही शौर्य एयर लाइन का 35 सीटर जहाज हुआ क्रैश
- क्रैश के बाद विमान में लगी भयंकर आग,
आग बुझाने में में लगे है पुलिस व राहत कर्मी, काठमांडू हवाई अड्डे पर बंद हुई सभी उड़ाने
नेपाल। नेपाल के काठमांडू में स्थित अंतरराष्ट्रीय त्रिभुवन हवाई अड्डे से पोखरा के लिए उड़ान भरते ही शौर्य एयर लाइन का प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन में 19 लोग सवार थे। यह हादसा त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निकट हुआ। 35 सीटर जहाज क्रैश होते ही विमान में भयंकर आग लग गयी। आग बुझाने में नेपाल पुलिस व राहत कर्मी लगे हुए है। घटना के बाद काठमांडू हवाई अड्डे पर सभी उड़ाने अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : समय जानने के साथ ही संगमरमर और दीवार की अनूठी घड़ियों से बढ़ाएं घर और ऑफिस की रौनक़
आपको बताते चलें कि बुधवार सुबह प्रतिदिन की तरह नेपाल के शौर्य एयर लाइन का एयरलाइंस का 9 एमएएनई विमान नेपाल के काठमांडू में स्थित अंतरराष्ट्रीय त्रिभुवन एयरपोर्ट से पोखरा के लिए उड़ा था। एयरलाइन के अधिकारियों के मुताबिक शौर्य एयर लाइन के 35 सीटर प्लेन में 19 लोग सवार थे। शौर्य एयर लाइन का प्लेन इंजन परीक्षण के लिए पोखरा जा रहा था, लेकिन काठमांडू एयरपोर्ट से प्लेन उड़ते ही अंतर्राष्ट्रीय त्रिभुवन हवाई अड्डे के निकट क्रैश हो गया।
यह भी पढ़ें : समय जानने के साथ ही संगमरमर और दीवार की अनूठी घड़ियों से बढ़ाएं घर और ऑफिस की रौनक़