- नेपाल के काठमांडू में दुर्घटनाग्रस्त शौर्य एयरलाइंस का जहाज 21वर्षों से कर रहा था हवाई सेवा, सिर्फ एक पायलट बचा सुरक्षित देखें रेस्क्यू
- काठमांडू प्लेन क्रैश में जिंदा बचे पायलट मनीष रत्न शाक्य को किया गया रेस्क्यू, झाड़ियों में मिले लहूलहान हालत गंभीर
नेपाल। नेपाल के काठमांडू में बुधवार को पोखरा के लिए उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ शौर्य एयरलाइंस का प्लेन 21वर्षों से हवाई सेवा कर रहा था। काठमांडू प्लेन क्रैश में जिंदा बचे पायलट मनीष रत्न शाक्य को राहत कर्मियों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया, दुर्घटनाग्रस्त प्लेन इंजन परीक्षण के लिए काठमांडू से पोखरा जा रहा था। बताते हैं कि नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय विमान स्थल के निकट दुर्घटनाग्रस्त शौर्य एयरलाइंस का 9एन-एएमई प्लेन 21 साल 4 महीने से हवाई सेवा कर रहा था।
यह भी पढ़ें : समय जानने के साथ ही संगमरमर और दीवार की अनूठी घड़ियों से बढ़ाएं घर और ऑफिस की रौनक़
आपको बताते चलें कि बॉम्बार्डियर सीआरजे-200 सीरीज का यह जहाज मॉन्ट्रियल, कनाडा में निर्मित किया गया था। मई 2003 में अमेरिका की अटलांटिक कोस्ट एयरलाइंस ने सबसे पहले खरीदा था। अगस्त 2004 में अमेरिका की इंडिपेंडेंस एयर ने इसका स्वामित्व ले लिया। इंडिपेंडेंस एयर द्वारा जून 2007 तक उड़ाये जाने के बाद नाइजीरिया के एरिक एयर द्वारा इसे खरीदा गया था, एरिक के बाद अप्रैल 2008 में साउथ अफ्रीकन एक्सप्रेस ने इसका स्वामित्व ले लिया।
करीब 10 साल तक साउथ अफ्रीकन एक्सप्रेस द्वारा उड़ाए गए इस जहाज को अमेरिकी लीजिंग कंपनी एरोलीज ने जनवरी 2017 में खरीदा था। जिसे मार्च 2017 में शौर्य एयरलाइंस खरीदकर नेपाल ले गई थी। पिछले 6 सालों से इस जहाज को उड़ाते हुए शौर्य एयरलाइंस ने 9एन-एएमई नाम दिया था। 21 साल 4 महीने से हवाई सेवा में रहा यह जहाज बुधवार को इंजन परीक्षण के लिए काठमांडू से पोखरा जा रहा था, उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर आग के गोले में तब्दील हो गई। जहाज में सवार 18 एयरलाइंस कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : समय जानने के साथ ही संगमरमर और दीवार की अनूठी घड़ियों से बढ़ाएं घर और ऑफिस की रौनक़