- कोतवाली में पीड़ित महिला ने कानूनगो का गिरेबान पकड़कर घसीटा… देखें Video
- सदर तहसील के कानूनगो पर पीड़ित महिला से 50 हजार घूस लेने के बाद भी जमीन की पैमाइस न कर विपक्षी पार्टी से मोटी रकम लेने का आरोप
The victimized woman dragged the lawman by his neck in the police station… watch video : उन्नाव। सदर तहसील के एक क़ानूनगो (राजस्व निरीक्षक) के दोपहर में गंगाघाट कोतवाली पहुंचते ही कोतवाली में पहले से मौजूद पीड़ित महिला ने कानूनगो का गिरेबान पकड़कर घसीटा। इसके चलते जमकर हंगामा हो गया। महिला द्वारा कानूनगो का कॉलर पकड़कर घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सदर तहसील के कानूनगो पर पीड़ित महिला से 50 हजार घूस लेने के बाद भी जमीन की पैमाइस न कर विपक्षी पार्टी से मोटी रकम लेने का आरोप है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : कोटेदार कर रहा है दबंगई, करता है घटतौली, ग्रामीण बोले नहीं देता है राशन
यूपी में भ्रष्टाचार किस तरह फैला हुआ है यह आए दिन देखने को मिलता है। भ्रष्टाचार का एक ताजा मामला यूपी के उन्नाव जिले से सामने आ रहा है, आरोप है कि सदर तहसील उन्नाव में तैनात कानूनगो विनोद कुमार ने क्षेत्र की एक महिला किसान से उसकी जमीन की पैमाइश करवाने के लिए 50 हजार रुपए घूस लिए थे। पीड़ित महिला ने इस मामले में गंगा घाट कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि जमीन नापने के नाम पर कानूनगो विनोद कुमार ने उससे बतौर घूस के रूप में 50 हजार रुपए लिए, लेकिन जमीन की पैमाइश नहीं करवाई। महिला का कहना है कि कई बार कहने पर कानूनगो टालमटोल करता रहा।
पीड़ित महिला का कहना है कि कानून विनोद कुमार ने घूस लेने के बाद भी जमीन की पैमाइस न कर विपक्षी पार्टी से मोटी रकम ले लिया है जिसके चलते लगातार टालमटोल की जा रही है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी मामले में पूछताछ के लिए कानूनगो विनोद कुमार को पुलिस ने कोतवाली बुलवाया था, कानूनगो के कोतवाली पहुंचते ही पहले से मौजूद पीड़ित महिला ने कानूनगो का कालर पकड़कर उसे घसीटते हुए जमकर हंगामा किया। मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने किसी तरह को हंगामा कर रही महिला को कानूनगो से छुड़ाया।
यहां देखें वायरल Video 👇
गंगाघाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है, दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। उधर इस मामले में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : कोटेदार कर रहा है दबंगई, करता है घटतौली, ग्रामीण बोले नहीं देता है राशन