- आवास की किस्त के लिए सेक्रेटरी मांग रही थी घूस, गांव के लोग भी शिकायत करके कर रहे थे परेशान तो कलेक्ट्रेट में लगा ली आग
Victim youth sets fire to District Magistrate office in Barabanki : बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में ग्राम पंचायत डीह अशोकपुर चाचू सराय की पंचायत सेक्रेटरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त जारी करने के लिए घूस मांगा जा रहा था। वहीं प्रधानमंत्री आवास का निर्माण रास्ते की जमीन पर होने की बात कहकर कुछ ग्रामीणों द्वारा परिवार को परेशान किया जा रहा था। इससे दुःखी युवक बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा और वहां पर अपने मामले में सुनवाई में देरी देखकर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा लिया। युवक को आग की लपटो से घिरा देख हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों ने किसी तरह आत्मदाह कर रहे युवक को बचाया दोनों आरोपी के मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : बालक घर से निकला था भूजा भुनाने, अपहरण करके कर दी हत्या, शव को श्मशान में गाड़ा
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायत डीह अशोकपुर चाचू सराय निवासिनी जहिदा खातून पत्नी मो. जुबेर बकई को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक किस्त प्राप्त हुई थी। दूसरी किस्त के लिए ग्राम पंचायत सचिव बीना कुमारी द्वारा जिओ टैग नहीं करने पर पीड़िता को दूसरी किस्त का लाभ नहीं मिल पा रहा था। परेशान पीड़िता ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की।
पत्र में सचिव बीना कुमारी द्वारा 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगे जाने के गंभीर आरोप लगाए गए। इस मामले में ग्राम प्रधान ने भी सिफारिश की थी, लेकिन सचिव की आनाकानी से लाभार्थिनी का परिवार छुब्ध था। लाभर्थिनी जहिदा खातून का सचिव पर ये भी आरोप है कि उन्होंने कहा जब तक उनकी तैनाती है तब तक आवास मिलने में रोड़ा अटकाती रहूंगी। इसी शिकायत के साथ ग्रामीणों द्वारा भी आवास निर्माण की जमीन को रास्ते की जमीन बता कर कर परेशान करने की शिकायत की गई थी लेकिन कोई हल नहीं निकला।
इससे परेशान लाभर्थिनी जहिदा खातून के पति मो. जुबेर बकई ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान मौजूद स्टॉफ और सुरक्षा कर्मियों ने उसके मंसूबो पर पानी फेरते हुए बचाकर जिला अस्पताल ले गए और प्राथमिक उपचार करके अभिरक्षा में ले लिया।
डीएम ने तालाब की बीडीओ से आख्या, बीडीओ ने दिया यह जवाब
खंड विकास अधिकारी, रामनगर की आख्या के अनुसार लाभार्थी जहिदा पत्नी जुबैर द्वारा प्रधानमंत्री आवास के प्रथम किस्त की धनराशि से अपने व्यक्तिगत आवासीय पट्टे की भूमि पर आवास का निर्माण न करा कर ग्राम समाज के रास्ते की भूमि पर आवास का निर्माण किया जा रहा था। जिसका ग्राम सभा के लोगों के द्वारा विरोध करते हुए माननीय उच्च न्यायालय में अतिक्रमण हटाए जाने के सम्बंध रिट याचिका दायर की थी।
तहसीलदार, रामनगर की आख्या अनुसार जिस स्थान पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण प्रारंभ किया गया है। वह गाटा संख्या 246/398 रकबा 0.228 हेक्टेयर के रूप में रास्ते के रूप में दर्ज अभिलेख है तथा उसका वाद न्यायालय तहसीलदार, रामनगर में विचाराधीन है। विकास खंड द्वारा इसी रिपोर्ट के आधार पर योजना की द्वितीय किस्त को अवरुद्ध कर दिया गया था।
इस मामले में जिले के अधिकारियों का कहना है कि शिकायतकर्ता की स्थिति को देखते हुए समस्या का समाधान कराने की नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है तथा आंत्योदय राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी कराई जा रही है। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर ग्राम पंचायत सचिव के विरुध्द विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विवेचना भी प्रारंभ कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : बालक घर से निकला था भूजा भुनाने, अपहरण करके कर दी हत्या, शव को श्मशान में गाड़ा