- शादी कराने का झांसा देकर बिचौलियों ने दूल्हे को लगा दिया चूना, मन में ही दबी रह गयीं शादी की हसरतें
- पिसावां थाना क्षेत्र के सेजखुर्द गांव का है मामला, ठगी के बाद से आरोपी फरार, मोबाइल भी हुए स्विच ऑफ
सीतापुर। शादी कराने का झांसा देकर बिचौलियों ने एक व्यक्ति को चूना लगा दिया।मन में विवाह का सपना संजोए युवक की हसरतें आधी अधूरी रह गई। बिचौलियों द्वारा ठगा महसूस होने के पश्चात परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर ठगों पर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : बहराइच : किशोर और किशोरियों से यौन शिक्षा के बारे में वार्ता करते हुए उन्हें किया जागरूक
मामला जिले के पिसावां थाना क्षेत्र से जुड़ा होना बताया जा रहा है। जहां के गांव सेजखूर्द निवासी रामसिंह पुत्र चंपा ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर चार ठगों पर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी ब्रजलाल पुत्र माखन निवासी ग्राम बेलगावां सिंगरैया थाना इमलिया सुल्तानपुर और हरद्वारी पुत्र बुद्धा निवासी आंबी थाना पिसावां ने भतीजे रामनरेश पुत्र रामबहादुर निवासी सेजखुर्द की शादी बिहार से अपनी जिम्मेदारी पर कराने की बात कही थी।
आरोपियों द्वारा शादी के लिए नगदी,कपड़ो और जेवरातों ले चलने की बात कही गई। कही गई बात के मुताबिक लड़के और परिजनों के द्वारा सारी व्यवस्थाओं को पूरा करने के पश्चात वह सभी शादी के लिए बिहार जा पहुंचे।पीड़िता ने बताया कि इस दौरान इनकी टीम में शामिल दो व्यक्ति केसनू पुत्र चंद्रशेखर निवासी सुकलाम पुरवा और राकेश वर्मा निवासी शंकरपुर मजरा मझिगवां थाना रामपुर मथुरा भी इनके साथ गए हुए थे।
पीड़ित ने बताया कि बिहार राज्य के जिला बैताली के थाना महुआ के गांव दयालपुर पहुंचकर ठगों ने अस्सी हजार की नगदी और लगभग अस्सी हजार की कीमत के खरीदे हुए जेवरात और अन्य सामान ब्रजलाल के कहने पर केसनू और राकेश के सुपुर्द कर दिया। शादी की तैयारियों को लेकर ठगों ने युवक के परिजनों को मंदिर पर भेज दिया और साथ ही लड़की को तैयार कर मंदिर पर पहुंचने के लिए कह कर उन सभी को आश्वस्त किया।काफी समय तक मंदिर पर इंतजार करने के बाद जब वहां कोई नहीं पहुंचा तो वह सभी लड़की के घर जा पहुंचे, तो पता चला कि ठगों द्वारा लड़की पक्ष वालों को नगदी, जेवरात और कपड़े आदि नही दिए गए साथ ही वह सभी यहां से वापस चले गए।
इस बात से युवक और उनके परिजनों को अपने को ठगे जाने का अहसास हो गया। पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस से ठगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।