UPKeBol : जौनपुर। थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान व राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच का गुरुवार को गृह जनपद जौनपुर पहुंचने पर गाजे-बाजे के साथ फूल मालाओं से स्वागत हुआ। थाईलैंड से अपने गांव पहुंचने पर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने अपने क्रिकेट इतिहास के बारे में भी लोगों को बताया। यह भी कहा कि वह शीघ्र ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान में भी दिखेंगे। जिले के निवासी
यह भी पढ़ें : हाल-चाल लेने पहुंची मां और बहन को बंधक बना कर की पिटाई
जौनपुर जिले के महाराजगंज मजीठी निवासी पलकधारी यादव के पुत्र अक्षय कुमार यादव का 2 वर्ष पूर्व थाईलैंड क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ था। थाईलैंड की ओर से क्रिकेट खेलते हुए उन्हें हाल ही में थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही अक्षय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच की भी जिम्मेदारी सम्हाल रहे हैं।
थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान के साथ ही राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच भी हैं जौनपुर के महराजगंज मजीठी निवासी अक्षय
थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान अक्षय गुरुवार को गृह जनपद में अपने गांव मजीठी महराजगंज पहुंचे। गांव आगमन पर थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान अक्षय का स्थानीय पड़ाव से मजीठी तक गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालकर माल्यार्पण करते हुए भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान अक्षय ने बताया कि पुणे में अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18 क्रिकेट मैच खेलने के बाद उनका चयन थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में हुआ। जहां इनकी प्रतिभा को देखते हुए थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया। उन्होंने बताया कि मलेशिया, म्यामार, चाइना, भूटान देश के खिलाफ टी-20 व एक दिवसीय मैच खेल चुके हैं। जल्द ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ खेलेंगे।
स्वागत के दौरान थाईलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान अक्षय ने सबका आभार प्रकट किया। इस मौके पर रमेश यादव, सपा युवा नेता जय सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, राकेश मिश्रा, डॉ रवि यादव, भोला प्रसाद सेठ, संजय सिंह, ओम प्रकाश सेठ, विराट यादव, प्रदीप कुमार, दया नाथ, पप्पू यादव, हरिश्चन्द्र दूबे, रामकृपाल यादव, कृष्ण कुमार यादव, उदय राज यादव बीडीसी सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : हाल-चाल लेने पहुंची मां और बहन को बंधक बना कर की पिटाई