- बहराइच में शादी समारोह में आया बालक बारात से रहस्यमय तरीके से गायब, नहर में उतराता मिला शव, घर में कोहराम
The boy who came to the wedding ceremony in Bahraich mysteriously disappeared from the wedding procession, dead body was found floating in the canal, chaos in the house : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में शादी समारोह में आया एक बालक बारात से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया, दूसरे दिन बुधवार को दोपहर बाद बालक का शव नहर में उतराता मिला। बाराती बालक का शव नहर में मिलने के बाद हड़कंप मच गया वहीं बारात की खुशियाँ काफूर हो गयी। बाराती बालक की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर से अयोध्या पहुंचे मुस्लिम समुदाय ने रामलला का दर्शन कर कहा भगवान राम के आदर्श सबके लिए
आपको बताते चलें कि बहराइच जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत चौधरी गांव से एक ग्रामीण युवक की बारात रुपईडीहा थाना क्षेत्र के चिकनिया गांव में आई थी। क्षेत्र की बारात होने के चलते दूल्हे के नजदीकी, सगे संबंधी, रिश्तेदार और पट्टीदार काफी संख्या में बारात आए थे। बरात के कुछ लोग जनवासे में चिकनीया गांव में ही रुक गए थे, जबकि कुछ बाराती रात में ही द्वार पूजा का कार्यक्रम निपटने के बाद घर वापस लौट गए थे।
गांव में रुकने वाले बारातियों में चौधरी गाँव निवासी 8 वर्षीय नैतिक भी शामिल था। ग्रामीण बताते हैं कि मंगलवार को टहलते हुए बालक नैतिक रहस्यमय हालत में गायब हो गया था। परिवार के लोग उसकी तलाश में जुटे थे। बालक की खोजबीन के दौरान बुधवार सुबह नैतिक का शव गाँव से कुछ दूरी पर खन्नापुरवा गांव के पास नहर में उतराता मिला।
गायब बाराती बालक का शव मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बालक के शव को नहर से बाहर निकलवाया। इसके बाद पंचनामा भर कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया बालक के नहर में डूबकर मौत होने का पता चल रहा है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गांव में कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनके फुटेज को भी देखा गया है जिसमें बालक पैदल जाते हुए दिख रहा है। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर बालक की मौत के मामले में सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।