UPKeBol : हरदोई। छुटौती के बाद भी पत्नी को जबरन विदा करने का दबाव बना रहे दामाद ने अपने कुछ साथियों के साथ आधी रात को ससुराल पर धावा बोल दिया। दामाद ने आंगन में सो रही अपनी अधेड़ सास के ऊपर बांके से हमला करते हुए उसे बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। पुलिस ने दी गई तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : मां ने बेटी को उसके प्रेमी से मिलने से रोका तो बेटी ने मां को चाय में घोलकर पिला दिया जहर
बताया गया है कि जिले के टड़ियावां थाने के पेंग गांव निवासी शकील पुत्र छोटे खां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि करीब ढाई साल पहले उसने अपनी बेटी काजल की शादी सीतापुर ज़िलेे के छोटी सेज थाना पिसावां निवासी इज़हार पुत्र अतहर के साथ की थी। लेकिन शादी के बाद से ही दहेज व अन्य मामलों को लेकर बेटी का उत्पीड़न किया गया, उत्पीड़न के चलते उसकी बेटी की छुटौती हो गई और वह अब मायके में रह रही हैं।
टड़ियावां थाने के पेंग गांव में आधी रात को दामाद ने सास पर बोला हमला, पत्नी को जबरन विदा करने के लिए बना रहा था दबाव
छुटौती के बावजूद इज़हार काजल को जबरन विदा कराने का दबाव बना रहा था। शकील ने बताया कि बीती रात को वह अपने बच्चों के साथ छत पर सो रहा था। नीचे आंगन में उसकी 50 वर्षीय पत्नी हीरा सो रही थी। आधी रात को करीब एक बजे दामाद इज़हार और उसके साथियों सलाहउद्दीन, मन्नी, कदीर व रशीद ने हमला बोलते हुए उसकी पत्नी हीरा के ऊपर बांके से वार कर उसे बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया, उसके बाद जानमाल की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले।
ज़ख्मी हीरा को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उधर शकील द्वारा दामाद पर लगाए गए आरोपों के मामले में पुलिस ने दी गई तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है की जांच के बाद केस दर्ज कार्यवाही की जाएगी। जरूरत पड़ी तो सीतापुर पुलिस से भी संपर्क साधा जाएगा।
यह भी पढ़ें : मां ने बेटी को उसके प्रेमी से मिलने से रोका तो बेटी ने मां को चाय में घोलकर पिला दिया जहर