UPKeBol : Park case of Malviya Nagar, South Delhi : नई दिल्ली। दिल्ली के मालवीय नगर पार्क में बैठ कर बात कर रहे हैं प्रेमी प्रेमिका को दिनदहाड़े दो युवकों ने चाकू लेकर घेर लिया। यह युवक पार्क में अपने प्रेमी के साथ बैठी युवती के भाई और उसका दोस्त बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे युवती के भाई और उसके दोस्त ने बहन के प्रेमी से उसका मोबाइल चेक करने के लिए मांगा। प्रेमी युवक के विरोध करने पर युवती के भाई और उसके अफगानी दोस्त ने प्रेमी युवक पर दिनदहाड़े चाकू से कई वार कर दिए। चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े इस पर हमलावर युवक फरार हो गए। पुलिस ने प्रेमिका के भाई और उसके दोस्त को नामजद करते हुए प्राणघातक हमले की एफआईआर दर्ज कर ली है। हमलावर अफगानी दोस्त को पुलिस ने दबोच लिया है जबकि युवती का भाई फरार है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें : पति को छोड़ लिव इन रिलेशन में रह रही महिला ने प्रेमी का चेहरा ईंट से कूच कर की हत्या
दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में स्थित एक पार्क में दोपहर बाद 3:00 बजे के आसपास बेंच पर बैठकर युवक युवती बात कर रहे थे। दोनों प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं। प्रेमी युवक दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन का निवासी फैज़ अली है। फैज अली जब अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था इसी दौरान 3:15 बजे के आसपास पार्क में बेंच के पीछे से एक युवक अपने अफगानी दोस्त के साथ मौके पर पहुंच गया।
- प्रेमी युवक पर हमला करने के मामले में युवती के भाई और भाई के अफगानी दोस्त पर प्राणघातक हमला करने का केस दर्ज, अफगानी दोस्त गिरफ्तार, भाई फरार
मौके पर दोस्त के साथ पहुंचा युवक बेंच पर प्रेमी के साथ बैठी युवती का भाई बताया जा रहा है। युवती के भाई ने पहुंचते ही बहन के साथ बैठे युवक से कई सवाल किए। इसके बाद मोबाइल की रिकॉर्डिंग चेक करने के लिए बहन के प्रेमी से उसका मोबाइल मांगा। लेकिन प्रेमी युवक ने अपना मोबाइल देने से इनकार कर दिया। इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में तकरार होने लगी।
कहासुनी के दौरान युवती के भाई और उसके अफगानी दोस्त ने युवती के प्रेमी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई बार वार किया। प्रेमी और प्रेमिका के चीख पुकार पर पार्क के आसपास मौजूद लोग दौड़े इस पर हमलावर युवक युवती के प्रेमी को जान माल की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लहूलुहान हालात में प्रेमी युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती फैज़ अली का इलाज चल रहा है। घायल फैज अली के बयान के आधार पर युवती के हमलावर भाई कैफी मलिक और उसके दोस्त अफगानी हारुन के खिलाफ प्राण घातक हमला करने का केस दर्ज किया गया है।
दक्षिणी दिल्ली के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी हारून को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य हमलावर कैफी मलिक फरार है उसकी तलाश की जा रही है। उधर दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल दिखा।
यह भी पढ़ें : पति को छोड़ लिव इन रिलेशन में रह रही महिला ने प्रेमी का चेहरा ईंट से कूच कर की हत्या