UPKeBol : बरेली। शेरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और देवर समेत सास ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि पति से बच्चा पैदा न होने पर ससुराल वालों ने नशीला पदार्थ खिलाकर देवर से कई बार रेप करवाया इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की है। मुंह खोलने पर तलाक देने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : बैकफुट पर बड़बोले महंत राजू दास, मातृ शक्तियों से मांगी माफी
मामला बरेली जिले के शेरगढ़ निवासी एक महिला का है। पीड़ित महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची. यहां उसने अधिकारियों के सामने अपने शौहर समेत सास, ससुर और देवर पर गंभीर आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की।
दस साल बीत जाने के बाद भी उनके कोई औलाद नहीं हुई। तो सुसरालियों नें पीड़िता (बहू) में कमी बताई जिसके बाद सास ससुर ने बहू को डॉक्टर को दिखवाया। महिला का कहना है कि डॉक्टरों की जांच में वह पूरी तरह स्वस्थ पायी गयी लेकिन जब डॉक्टर ने महिला के पति का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया तो पति शकील में कमी पाई गईं। डॉक्टर ने कहा कि शकील पिता नहीं बन सकते
महिला का कहना है कि उसकी शादी शेरगढ़ के किशनपुर निवासी शकील खा से 10 साल पहले हुई थी। इस बीच दस साल बीत जाने के बाद भी उनके कोई औलाद नहीं हुई। तो सुसरालियों नें पीड़िता (बहू) में कमी बताई जिसके बाद सास ससुर ने बहू को डॉक्टर को दिखवाया। महिला का कहना है कि डॉक्टरों की जांच में वह पूरी तरह स्वस्थ पायी गयी लेकिन जब डॉक्टर ने महिला के पति का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया तो पति शकील में कमी पाई गईं। डॉक्टर ने कहा कि शकील पिता नहीं बन सकते।
पीड़िता का कहना है कि इसके बाद ससुराल वालों ने उसका शोषण करना शुरू कर दिया। सास ने पीड़िता पर दबाव बनाते हुए महिला को षड्यंत्र के तहत नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद महिला के देवर ने उसके साथ इसी तरह कई बार अवैध संबंध बनाए। वही महिला ने आरोप लगाया कि उसके देवर ने उसके साथ कई बार जबरदस्ती बलात्कार किया।
महिला ने कहा कि जब मैं इसका विरोध करती थी तो सास ससुर व पति ने उसके साथ मारपीट की और पति ने मुंह खोलने पर तलाक देने की धमकी दी। महिला ने बताया कि सास ने कहा देवर और पति में कोई फर्क नहीं होता हैं। प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाकर ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : बैकफुट पर बड़बोले महंत राजू दास, मातृ शक्तियों से मांगी माफी