- बहराइच के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में सड़क पर दिखा दुर्लभ सांभर हिरण
Rare Sambhar deer seen on the road in Katarniaghat Sanctuary of Bahraich : उवेश रहमान/जुनेद खान : बिछिया : बहराइच। बहराइच के कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में सड़क पर दुर्लभ सांभर हिरण रात में दिखा। कतर्नियाघाट से भ्रमण कर लौटते समय कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के सदस्य दुर्लभ सांभर हिरण को देख कर रोमांचित हो गए।
यह भी पढ़ें : अब अयोध्या में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक राम मंदिर में होगा प्रभु रामलला का दर्शन
आपको बताते चलें कि कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के सदस्य विवेक श्रीवास्तव अपने भाई वैभव श्रीवास्तव, नितीश श्रीवास्तव और मित्रों महेंद्र सिंह और रिजवान संग 24 जनवरी दिन बुधवार को अपने कुछ काम से बर्दिया गाँव गए थे, शाम को वापस आते समय कतर्नियाघाट भ्रमण करते हुए जब सभी लौट रहे थे तो मोतीपुर वन बैरियर से पहले बीच सड़क पर एक नर सांभर हिरण दिखाई पड़ा, सांभर को देख विवेक ने अपने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया, सांभर कुछ देर बाद जंगल में चला गया, दुर्लभ सांभर को देखकर सभी काफी रोमांचित हुए।
इस संबंध में कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने बताया कि कतर्नियाघाट में 05 प्रकार के हिरण पाए जाते हैं चीतल, पाढ़ा, काकड़, बारहसिंघा और सांभर। इन प्रजातियों में सांभर हिरण पहले नम्बर पर है, जबकि चीतल पूरे जंगल में सबसे बड़ी संख्या में मौजूद हैं और जंगल में हर जगह दिख जाते हैं। दूसरे नम्बर पर है पाढ़ा की संख्या चीतल की अपेक्षा कम हैं ये यदा कदा दिख जाते हैं, तीसरे नम्बर पर है काकड़, यह तराई का सबसे छोटा हिरण है। चौथे नम्बर पर है बारहसिंहा इनकी संख्या कतर्नियाघाट में बहुत कम है।
यहाँ देखें Video 👇
वर्ष 2005 में तत्कालीन डीएफओ रमेश पांडे ने बारहसिंहा के एक झुंड की खोज की थी उस समय कतर्नियाघाट रेंज के बंधा रोड के 04 किलोमीटर पर दाहिने तरफ दलदल के क्षेत्र में 16 बारहसिंहा हिरणों का झुंड दिखाई पड़ता था, कतर्नियाघाट में सांभर हिरण की संख्या बहुत कम है और इसका सड़क पर दिखना बहुत दुर्लभ है।
ककरहा रेस्टहाउस में पर्यटकों को रोमांचित कर रहा भूरा और शीतल का जोड़ा
- वन कर्मियों के बीच घुलमिल चुका है पाढ़ा और चीतल का यह जोड़ा
यहाँ देखें Video 👇
वहीं शीतल यानि चीतल की बात करें तो वह बचपन से ही जंगल से निकल कर रेस्टहाउस में आती-जाती है जो अब वन कर्मियों से इतना घुलमिल चुकी है कि उसका ज्यादातर समय रेंज परिसर व रेस्टहाउस परिसर में वन कर्मियों के बीच बीत रहा है। बतादें की रेस्टहाउस में इन दोनों की मौजूदगी से पर्यटक भी खूब रोमांचित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अब अयोध्या में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक राम मंदिर में होगा प्रभु रामलला का दर्शन