Upkebol : अंबेडकरनगर। फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर बनकर शराब और बीयर की दुकानों के साथ आम लोगों से वसूली करने वाले युवक और उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए तीनों युवक काफी दिनों से क्षेत्र में वसूली करने के साथ-साथ शराब और बीयर की दुकानों से मुफ्त की शराब और बीयर लेकर डकारते थे।
यह भी पढ़ें : फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे-मुंन्हो ने दिखाया अपना जलवा
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मालीपुर रोड पर ब्रह्मलोक के निकट फर्जी इंस्पेक्टर बनकर बियर शॉप की दुकान पर अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस ने तथाकथित आबकारी इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह दो अन्य साथी शिशिर सिंह, संजीव कुमार निवासी ब्रह्मा सिरखिनपुर थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और सेल्समैन विशाल की तहरीर पर उपरोक्त तीनों लोगों के खिलाफ 419 सहित धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया था। इस संबंध में प्रभारी कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को जलसाजी के मामले में जेल भेजा गया है।
शराब और बीयर की दुकानों के साथ आम लोगों से वसूली करने के साथ दुकानों से मुफ्त की शराब और बीयर लेकर थे डकारते
यह सभी फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर बनकर जलालपुर मालीपुर रोड शंकरगढ़ स्थित बीयर की दुकान पर जांच कर रहे फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर को दुकान के मैनेजर की सूचना पर मालीपुर पुलिस ने सुरहूरपुर चौराहे से गिरफ्तार कर जलालपुर पुलिस को सौंप दिया था। फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर दो अन्य लोगों के साथ जलालपुर मालीपुर रोड स्थित बीयर की दुकान पर जाकर रजिस्टर आदि देखा तथा 5 बोतल बियर लेकर चलता बने थे।
संदेह होने पर दुकान के मैनेजर अमरदीप गोस्वामी ने इसकी सूचना जलालपुर पुलिस को दिया। तब तक लोग सुरहूरपुर चौराहा पहुंच चुके थे और वहां बियर पी रहे थे । तभी अमरदीप ने प्रिंस के साथ पीछा करते हुए उनके पास पहुंचकर गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दिया और इसकी जानकारी पुलिस की सूचना दिया। मालीपुर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा और जलालपुर का मामला होने के कारण जलालपुर पुलिस को सौंप दिया था।
प्रतिदिन दुकानों से करते थे वसूली
फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर बनकर तीनों युवक प्रतिदिन क्षेत्र की शराब और बीयर की दुकानों से वसूली करते थे। मुफ्त की बीयर और दारू भी पीते थे। इस मामले में कई दिन से शिकायतें भी मिल रही थी। इसी आधार पर पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद तीनों ने स्वीकार किया है कि वह फर्जी तरीके से आबकारी अधिकारी बनकर शराब और बीयर की दुकानों पर वसूली किया करते थे।
यह भी पढ़ें : फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे-मुंन्हो ने दिखाया अपना जलवा