फरीद अंसारी, उवेश रहमान: जनपद बहराइच के सीमावर्ती व जंगल क्षेत्र अंतर्गत थाना सुजौली में गुरुवार को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस के को लेकर इलाके में शांति व सुरक्षा के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

*यह भी पढ़ें*👉 डब्ल्यू डब्ल्यू एफ की टीम ने जंगल से सटे गांव के ग्रामीणों साथ की बैठक, जंगली हाथियों से बचाव को लेकर किया जागरूक ☞ https://upkebol.com/wwf-team-held-a-meeting-with-the-villagers-of-the-village-adjacent-to-the-forest/
बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बैठक में उपस्थित रहे इलाके के सभ्भ्रांत व्यक्ति, ग्राम प्रधान व समाजसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने ग्रामसभा व आसपास पैनी नज़र रखें साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तत्काल उसकी सूचना डायल 112 व बीट तथा थाने की पुलिस को दें। उन्होंने कहा क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था कायम रहे इसके लिए जरूरत पड़ने पर पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान एसआई राजकुमार यादव, हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव, कांस्टेबल अकरम, मनीष कुमार, विजय पासवान, विपिन यादव, ग्राम प्रधान अजीज अहमद, जयप्रकाश, केशवराम चौहान, पूर्व प्रधान जाहिद खान आदि मौजूद रहे।